News in Brief

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धुरंधर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कामयाबी का लोहा माना है. वॉर्नर के मुताबिक विराट कोहली (Virat Kohli) दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं और उनके शतकों का रिकॉर्ड तोड़ना आसान नहीं है. 

कोहली के नाम 70 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड

विराट कोहली के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 70 शतकों का रिकॉर्ड है. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में विराट कोहली (Virat Kohli) की बल्लेबाजी का औसत 50 से ज्यादा है. विराट कोहली के नाम वनडे इंटरनेशनल में 43 शतक और टेस्ट में 27 शतक जमाने का रिकॉर्ड है.

वॉर्नर ने माना कोहली की कामयाबी का लोहा

वॉर्नर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘यह कहना सही है कि हम विराट कोहली के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाएंगे.’ ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर मौजूदा क्रिकेटरों में 43 अंतरराष्ट्रीय शतकों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर हैं. वॉर्नर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए विराट कोहली की तारीफ की है.

मौजूदा क्रिकेटर कोहली से बहुत पीछे

मौजूदा क्रिकेटरों में अंतरराष्ट्रीय शतकों के रिकॉर्ड के मामले में विराट कोहली से बाकी बल्लेबाज बहुत पीछे हैं. विराट का ये रिकॉर्ड तोड़ना उनके लिए लगभग नामुमकिन है. ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) ने भी यह बात मानी है. 

विराट कोहली के रिकॉर्ड्स 

विराट कोहली ने वनडे मैचों में 12169 रन बनाए हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में 7490 रन जड़े हैं. विराट कोहली T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 3159 रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं.