नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल (ICC World Test Championship Final) की तैयारियां शुरू कर दी है. गौरतलब है कि भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 18 जून 2021 से साउथैम्पटन (Southampton) में ये मुकाबला खेला जाएगा.
इशांत का वर्कआउट
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) टीम इंडिया (Team India) के बायो बबल (Bio Bubble) से जुड़ चुके हैं और फिलहाल मुंबई (Mumbai) में क्वारंटीन (Quarantine) हैं. उन्होंने होटल रूम में ही एक्सरसाइज शुरू कर दी. इशांत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो वर्कआउट करते हुए नजर आ रहे हैं. उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘शरीर वो हासिल कर लेता है जैसा मन को यकीन होता है.’
यह भी पढ़ें- युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा शेयर की ‘बॉय फ्रेंड्स’ के साथ थ्रोबैक तस्वीर
फैन ने पूछा, ‘तकिया कहां है?’
टीम इंडिया (Team India) के सीनियर गेंदबाज इशांत शर्मा (Ishant Sharma) के इस वर्कआउट वीडियो पर एक फैन ने मजाकिया लहजे में पूछा, ‘तकिया कहां है?’ इस पर इशांत ने कहा, आप एक एक्सरसाइज में इसे देख सकते हैं, ध्यान से देखा, फोकस.