News in Brief

रतलामः 23 मई को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के लिए एक दुखद समाचार मिला, रतलाम जिले के गुणावद (Gunawad Village of Ratlam) में रहने वाले लांसनायक कन्हैयालाल जाट (Kanhaiyala Jat) सिक्किम में शहीद हो गए. भारतीय सेना की सीएमपी यूनिट (CMP Unit of Indian Army) में तैनात जवान का आज अंतिम संस्कार हुआ. जवान की शहादत पर प्रदेश के CM शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया था.

तीन साल की बेटी ने दी मुखाग्नि
आज सुबह ही जवान का शव रतलाम जिले में उनके पैतृक गांव गुणावद पहुंचा. शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. इस दौरान रतलाम कोविड प्रभारी व प्रदेश उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव भी उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. जहां शहीद की की तीन साल की बेटी किंजल ने उन्हें मुखाग्नि दी. 

यह भी पढ़ेंः- सिक्किम में शहीद हुआ मध्य प्रदेश का लाल, CM शिवराज ने जताया दुख
 
सिक्किम में तैनात थे कन्हैयालाल जाट
सेना में लांसनायक के पद पर तैनात कन्हैया लाल जाट इस वक्त सिक्किम में तैनात थे. बताया जा रहा है कि शनिवार शाम ड्यूटी के दौरान वाहन की सफाई करते वक्त एक हादसे में उनकी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी उनके भाई बलराम जाट को रात 10 बजे मिली. शहीद कन्हैयालाल का पार्थिव शरीर रविवार शाम इंदौर लाया गया, जिसके बाद जवान की पार्थिव देह को बुधवार को उनके गांव लाया गया. 

इलेक्ट्रिक शॉक लगने से हुए घायल 
बताया जा रहा है कि सिक्किम में तैनात जवान शाम को सैन्य वाहन की सफाई कर रहे थे. तभी उन्हे इलेक्ट्रिक शॉक लग गया. जिससे वह घायल हो गए. साथी जवान उन्हें अस्पताल लेकर गए लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

यह भी पढ़ेंः- क्या होता टूलकिट, कैसे काम में लाया जाता है, आखिर क्यों मचा है इससे छत्तीसगढ़ की राजनीति में बवाल

जून में छुट्टी पर गांव आने वाले थे कन्हैयालाल
कन्हैयालाल जाट जून में छुट्टी पर घर आने वाले थे. इसकी सूचना उन्होंने अपने घर भी दे दी थी. लेकिन इससे पहले उनकी शहादत की खबर घर पहुंच गई. लांसनायक कन्हैया के शहीद होने की खबर मिलने से भारतीय सेना को दर्जनों वीर सपूत देने वाले गुणावद गांव में गम का माहौल छा गया.

यह भी पढ़ेंः- ’26 मई काला दिवस’ के विरोध में भारतीय किसान संघ, कहा- देश को गुमराह किया जा रहा

WATCH LIVE TV