Jamui: सिमुलतला थानाक्षेत्र के गादी टेलवा गांव में अंधविश्वास और तांत्रिक के चक्कर में लोगों ने हैवानियत की सारी हदें पार कर मानवता को शर्मसार कर दिया. वहीं, मैट्रिक व इंटर में पढ़ रही दो छात्रा पर डायन का आरोप लगाते हुए दोनों को खदेड़ कर पकड़ा और नग्न कर जमकर पिटाई कर दी. साथ ही, दोनों के बाल भी काट दिए. इतना ही नहीं दोनों बच्चियों को बंधक बनाए रखा.
ग्रामीण दोनों बच्चियों पर मृत बच्चे को जीवित करने का दवाब बना रहे थे. बता दें कि यह घटना एक तांत्रिक द्वारा अंधविश्वास फैलाने के कारण घटी है. तांत्रिक की बात में आकर मृत बच्चे के परिजन व अन्य लोगों ने मानवता को शर्मसार कर दिया.
जानकारी के अनुसार, 22 मई को गादी टेलवा गांव निवासी राकेश साह पिता बोधि साह का पांच माह के बच्चे सत्यम की मौत हो गई थी. मौत के बाद परिजन बच्चे को झाड़-फूंक कराने और मौत का कारण जानने एक तांत्रिके पास चले गए. वहां तांत्रिक ने जो कहा उससे लोग अंधविश्वास में पड़ गए और इस तरह की घटना को अंजाम दे दिया.
इधर, परिजनों से तांत्रिक ने कहा कि ‘बच्चे की मौत एक डायन की वजह से हुई है.’ परिजनों ने जब डायन का नाम और पता जानना चाहा तो तांत्रिक ने कहा कि ‘बच्चे को मारने वाले डायन का पता खुद चल जाएगा. बच्चे को नदी में बालू में जाकर दफन कर दो और निगरानी रखो. रात को डायन बच्चे को खेलाने के लिए आएगी.’
ये भी पढ़ेंः सेनारी नरसंहार: बिहार की वो काली रात जब इंसानियत भी खून के आंसू रोने को हो गई थी मजबूर
तांत्रिक की बातों में आकर ग्रामीणों ने 22 मई को नदी में बच्चे को गाड़कर गांव के कुछ लोग उसकी निगरानी करने लगे. इसी क्रम में 24 मई की रात करीब 1:30 बजे नदी किनारे घूमते हुए एक 18 वर्षीय और 16 वर्षीय बच्ची को पकड़कर घटना को अंजाम दे दिया.
मृत बच्चे के परिजनों ने घटना के बाद दोनों बच्ची को बंधक बना लिया और नदी में दफन किए गए नवजात के शव को बाहर निकाल घर ले आए. इसके बाद ग्रामीणों व परिजनों ने दोनों बच्ची पर दवाब बनाना शुरू कर दिया कि उक्त मृत बच्चे को जीवित करो. दोनों बच्ची दर्द से कराहते रही और लोगों से हाथ जोड़कर छोड़ देने की विनती करती रही. लेकिन वहां खड़ी भीड़ ने उक्त दोनों बच्ची की एक न सूनी,
वहीं, सिमुलतला पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली, तो पुलिस दल-बल के साथ गादी टेलवा गांव पहुंच गई. वहां ग्रामीणों के बीच बंधक बनी दोनों बच्ची को जब पुलिस ने छुड़ाने का प्रयास किया तो पहले बार में ग्रामीणों ने पुलिस को खदेड़ दिया. बाद में पुलिस ने बल का प्रयोग कर काफी नोकझोंक के बाद बंधक बनी दोनों बच्ची को छुड़ाया और बच्ची से पूछताछ की.
पुलिस के पूछने पर दोनों बच्ची ने कहा कि ‘दोनों आपस में चचेरी बहन है और शौच करने के लिए नदी जा रही थी. इसी बीच अचानक डायन कहकर लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट करने लगे. उनके सारे कपड़े फाड़ दिए और नग्न कर मारपीट की और फिर उनके बाल भी काट दिए.’
ये भी पढ़ेंः बारात में आए युवक ने की शर्मनाक घटना! घर में घुसकर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म
दोनों बच्ची घांसीतरी गांव की है. घांसीतरी गांव के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि ‘एक बच्ची का गादी टेलवा गांव निवासी कृष्णा कुमार साह पिता उगन साह के साथ प्रेम-प्रसंग था और उसी ने कॉल कर बच्ची को बुलाया था. बच्ची अपने प्रेमी से मिलने गई थी. इधर, पुलिस ने 11 लोगों के खिलाफ नामदज प्राथमिकी दर्ज की है.
(इनपुट-मनीष कुमार)