News in Brief

मुंबई: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (World Test Championship Final) से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम को आगाह किया है. 

अगरकर ने भारत को चेताया

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने कहा है  कि टीम इंडिया (Team India) को 18 जून से शुरू हो रही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप  के फाइनल (ICC WTC Final) में केन विलियमसन (Kane Williamson) की अगुवाई वाले न्यूजीलैंड (New Zealand) को कम करके नहीं आंकना चाहिए.
 

यह भी पढ़ें- इस महिला क्रिकेटर की फीमेल पार्टनर प्रेग्नेंट, 2 साल पहले हो चुकी है शादी
 

न्यूजीलैंड ‘अंडरडॉग’ नहीं

अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, मुझे उम्मीद है टीम इंडिया (Team India) आने वाले मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand) को कम करके नहीं आंकेगा. मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम उन्हें कम आंकने की गलती करेगी. मुझे लगता है कि अंडरडॉग टैग न्यूजीलैंड से दूर हो गया है.

‘कीवी टीम का रिकॉर्ड अच्छा’

अगरकर ने कहा, हर आईसीसी टूर्नामेंट जिसे आप देखते हैं – ठीक है, यह अपनी तरह का पहला टेस्ट चैंपियनशिप है – चाहे वो टी-20 वर्ल्ड कप हो, चैंपियंस ट्रॉफी, वर्ल्ड कप हो कीवी टीम हमेशा क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल या फाइनल में रही है. उनमें निरंतरता है. इसलिए, अंडरडॉग टैग हट जाना चाहिए. हां, शायद, कुछ अन्य टीमों में बड़े नाम हैं और इसलिए आप उन्हें पसंदीदा के रूप में गिनते हैं.