नई दिल्ली. IGNOU Admission 2021 : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) ने जुलाई 2021 सत्र के लिए अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में री-रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ा दी है. अब इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 15 जून तक री-रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर रजिस्ट्रेशन का स्टेप्स दिया गया है.
इस संबंध में इग्नू की तरफ से एक ट्वीट भी किया गया है. इस ट्वीट में कहा गया है कि जुलाई 2021 साइकिल में री रजिस्ट्रेशन के लिए लिंक एक्टिवेट कर दिया गया है. छात्र 15 जून तक री रजिस्ट्रेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
आवेदन के दौरान छात्रों को स्कैन किए हुए फोटोग्राफ, सिग्नेचर, आयु का प्रमाणपत्र, शैक्षणिक योग्यता व अनुभव के दस्तावेज, कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने होंगे. इसके अलावा छात्र फीस का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेविड कार्ड और इंटरनेट बैंकिंग के जरिए भी कर सकते हैं.
ऐसे करें जुलाई-2021 के लिए री-रजिस्ट्रेशन
– सबसे पहले इग्नू के पोर्टल ‘समर्थ’ की वेबसाइट ignou.samarth.edu.in पर जाएं
– अपना एनरोलमेंट नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें
– अब री रजिस्ट्रेशन फार्म भरें
– फीस पेमेंट करें
– अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
– अब कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें साथ में इसका प्रिंट आउट भी निकाल कर रख लें.
WATCH LIVE TV