लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आए दिन सामने आ रही अवैध शराब से हो रही मौतों की घटनाओं पर डीजीपी मुख्यालय ने नाराजगी जताई है. एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं. प्रशांत कुमार ने कहा है कि अवैध शराब के कारोबारियों और माफिया के खिलाफ अपने निर्देशन में कानूनी कार्रवाई कराएं.
दिसंबर तक शुरू हो जाएगा योगी सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट ‘फिल्म सिटी’ निर्माण का काम, जानिए क्या होगा खास
पूरे प्रयास और इंटेलीजेंस का उपयोग नहीं किया गया- एडीजी
एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने साफ कहा है कि पिछले कुछ दिनों में हुई घटनाएं ये बताती हैं कि जिलों में पुलिस द्वारा मिलावटी शराब की बिक्री को रोकने के लिए पूरे प्रयास और इंटेलीजेंस का उपयोग नहीं किया गया है. एडीजी ने सभी जिलों के पुलिस कप्तानों से कहा है कि अवैध शराब के कारोबारियों और माफिया के खिलाफ अपने निर्देशन में कानूनी कार्रवाई कराएं.
पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी की संलिप्तता हो तो हो कठोर कार्रवाई
प्रशांत कुमार ने कहा है कि यदि अवैध शराब के धंधे में किसी पुलिसकर्मी और सरकारी कर्मचारी की संलिप्तता हो तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि यदि किसी गांव में बार-बार ऐसे अपराधी पकड़े जाएं तो ग्राम चौकीदार को बर्खास्त करें. साथ ही ऐसे अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर और रासुका लगाकर उनकी संपत्तियों को कुर्क भी किया जाए.
कभी देखा है कछुए को इस तरह नहाते हुए नाचते-मटकते! देखिए ‘स्लो जानवर’का मस्ती भरा अंदाज
शराब के ठेकों की नियमित जांच की जाए
उन्होंने निर्देश दिए कि इसकी रोकथाम के लिए प्रशासनिक मजिस्ट्रेट, आबकारी अधिकारी व सीओ की संयुक्त टीम बनाकर शराब के ठेकों की नियमित जांच की जाए. जिलों में हर महीने क्राइम मीटिंग में आबकारी अधिकारियों को भी बुलाया जाए. थाने के बीट लेवल के कर्मचारियों की जवाहदेही तय की जाए, ताकी वह ऐसी गतिविधियों के बारे में थाना प्रभारी को सूचित करे और पर्याप्त पुलिस बल के साथ छापेमारी की जा सके. जरुरत पड़ने पर पूरे सर्किल के पुलिस बल का इस्तेमाल किया जा सके.
यूपी की सहकारी चीनी मिलों में निकली भर्तियां, अभ्यर्थी 15 जून तक करें ऑनलाइन आवेदन
अब स्पीड पोस्ट से गंगा में कराएं अस्थियों का विसर्जन, वेबकास्ट से LIVE देख सकेंगे परिजन
WATCH LIVE TV