Udaipur Murder Case: उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड पर पूरे देश में आक्रोश है. पूरा देश हत्यारों के लिए फांसी मांग रहा है. इस मामले में बड़ी खबर सामने आई है. उदयपुर हत्याकांड के गवाह से Zee News ने बात की है. हत्याकांड के गवाह मे आंखो-देखी घटना बताई है. उन्होंने बताया कि कैसे दुकान में घुसकर हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया था.

Zee News के सामने आया हत्या का गवाह

कन्हैया लाल हत्याकांड के इस गवाह का नाम ईश्वर गौड़ है. ईश्वर, कन्हैया लाल पर हमले के वक्त वहां मौजूद थे. ईश्वर ने ज़ी न्यूज़ को सिलसिलेवार तरीके से बताया कि आखिर 28 जून को क्या हुआ था? कैसे सिरफिरे हत्यारे दुकान में आए और उन्होंने कन्हैया पर ताबड़तोड़ हमले किए?

दुकान में मौजूद थे तीन लोग

ईश्वर गौड़ ने बताया, ‘मैं काम कर रहा था, तभी कन्हैया लाल पर अचानक जानलेवा हमला हुआ. हमले के वक्त दुकान में 3 लोग मौजूद थे. जैसे ही हत्यारों ने हमला धारदार हथियार से हमला किया तो कन्हैया की चीख निकली. उनकी चीथ सुनकर वहां बैठा लड़का डरकर मौके से भाग गया.

‘मेरे सामने हुई थी कन्हैया की हत्या’

उन्होंने बताया कि हत्यारे कपड़े सिलवाने के बहाने दुकान में पहुंचे थे. हमला होते ही बाजार में भगदड़ मच गई. ईश्वर ने कहा, ‘कन्हैया को मेरे सामने मारा गया. जब मैनें उनको बचाने की कोशिश की तो हत्यारों ने मुझपर ही हमला कर दिया. वो दोनों जिहादी लगातार चाकू से वार कर रहे थे.

LIVE TV