भोपाल: कोरोना के कहर के बीच जनता पर पेट्रोल-डीजल की कीमतों की मार जारी है. प्रदेश में लगातार चौथे दिन तेल के दाम बढ़ गए हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम आज शनिवार उच्चतम स्तर पर पहुंच गए हैं. दाम बढ़ने से मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 99.34 रुपये हो गई है. जबकि डीजल 90.07 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की गई.
MP में पुलिस की बर्बरता, किसान को लात-घूंसों से पीटा, देखें video
बता दें कि अभी भोपाल में 99.34 रुपये पेट्रोल के प्रति लीटर मिल रहा है. एक दो दिन और अगर दाम बढ़ते हैं, तो 100 के पार पहुंच जाएंगे.
चार दिनों से एमपी में बढ़े पेट्रोल डीजल के कीमत
4 मई को बढ़े 24 पैसे
5 को 19 पैसे
6 मई को 26 पैसे
7 मई को 29 पैसे बढ़े पेट्रोल के दाम
डीजल के दाम कुछ इस तरह बढ़े
4 मई को 23 पैसे
5 मई को 23 पैसे
6 मई को 32 पैसे
7 मई 33 पैसे इजाफा हुआ
आपदा में अवसर…
पाँच राज्यों में चुनावों के कारण पेट्रोल- डीज़ल के दामों में 18 दिन तक कोई बदलाव नहीं और अब चुनाव परिणामो के बाद लगातार पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी…?
प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपये पार , भोपाल में 100 के क़रीब…— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) May 8, 2021
कमलनाथ ने साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ न एमपी में बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों पर साधा निशाना साधते हुए ट्वीट कर लिखा कि आपदा में अवसर… पाँच राज्यों में चुनावों के कारण पेट्रोल-डीज़ल के दामों में 18 दिन तक कोई बदलाव नहीं और अब चुनाव परिणामों के बाद लगातार पेट्रोल- डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोतरी…? प्रदेश के अनूपपुर में पेट्रोल 100 रुपये पार , भोपाल में 100 के क़रीब…
WATCH LIVE TV