लखनऊ: हम रोजमर्रा की जिंदगी में कितने काम करते हैं. हमारे आस-पास कितनी घटनाएं घटती हैं. कितने जानवरों को देखते हैं. तकनीक का नया विकास देखते हैं. इस चलती फिरती दुनिया में ऐसा बहुत कुछ है, जो हम नहीं जानते हैं. ऐसा शायद ही कोई हो, जिसे सब कुछ पता हो. लेकिन कुछ ऐसे सवाल हैं, जिनके जवाब अगर आपको पता चले, तो आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. आज हम आपके लिए ऐसे ही तीन सवाल लेकर आए हैं.
सबसे महंगा जहर किस जानवर का बिकता है?
आप अपने आस-पास ना जाने कितने जानवर देखते होंगे. इनमें सांप से लेकर बिच्छू तक कई किस्म के जहरीले जानवर दिखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि एक ऐसा भी जानवर है, जिसका जहर 75 करोड़ प्रति लीटर बिकता है. क्लिक करके जानिए सही जवाब
मॉनसून का अनुमान कैसे लगाया जाता है?
हर साल के बारिश से पहले बताया जाता है कि इस साल कैसी बारिश होगी. लेकिन क्या आपने सोचा है कि आखिरी मौसम वैज्ञानिक ये जानकारी कैसे हासिल कर लेते हैं. इसके लिए दो किस्म की परिस्थितियां जिम्मेदार होती हैं. क्लिक करके जानिए सही जवाब
हिमालय के ऊपर से क्यों नहीं उड़ते हैं जहाज?
आप हवाई जहाज से कहीं भी आ जा सकते हैं. लेकिन हिमालय के ऊपर के कोई भी यात्री विमान कभी भी उड़ान नहीं भरता है. इसके लिए आज तक मंजूरी ही नहीं दी गई. आखिरी हिमालय में ऐसा क्या है, जो हवाई जहाज उसके ऊपर उड़ान नहीं भरते हैं. क्लिक करके जानिए सही जवाब
WATCH LIVE TV