Anupama Upadhyaya becomes World Number 1: युवा अनुपमा उपाध्याय अंडर-19 लड़कियों के एकल वर्ग में नई बीडब्ल्यूएफ जूनियर रैंकिंग में शीर्ष खिताब का दावा करने वाली केवल दूसरी भारतीय शटलर बन गई हैं. इस साल की शुरुआत में युगांडा और पोलैंड में जूनियर अंतरराष्ट्रीय खिताब जीतने वाली पंचकुला के 17 वर्षीय खिलाड़ी ने हमवतन तस्नीम मीर को पछाड़कर मंगलवार को रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया.
अनुपमा उपाध्याय का कमाल
उनके 18 टूर्नामेंटों में 18.60 अंक हैं और वह चार युवा खिलाड़ियों में से एक हैं, जो जूनियर रैंकिंग के शीर्ष 10 में आईं हैं. शीर्ष 10 में शामिल तीन अन्य भारतीय महिला शटलरों में तस्नीम मीर (नंबर 2) और दो 14 वर्षीय अन्वेषा गौड़ा (नंबर 6) और उन्नति हुड्डा (नंबर 9) शामिल हैं. कुल मिलाकर अनुपमा जूनियर रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली छठी भारतीय शटलर हैं.
सीनियर रैंकिंग में भी किया कमाल
उन्होंने हाल ही में वरिष्ठ महिलाओं की शीर्ष 100 रैंकिंग में पहुंच गई थीं और वर्तमान में विश्व में 63 वें स्थान पर हैं. प्रकाश पादुकोण बैडमिंटन अकादमी की छात्रा अनुपमा ने इस साल प्रभावशाली प्रदर्शन किया था क्योंकि उन्होंने ऑरलियन्स ओपन सुपर 100 इवेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने से पहले जनवरी में सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
वर्तमान में, भारतीय शटलर 17 से 31 अक्टूबर तक स्पेन के सेंटेंडर में होने वाली जूनियर विश्व चैंपियनशिप की तैयारी कर रही हैं.