News in Brief

Barmer: बाड़मेर जिले के सिणधरी उपखंड में आठ ढाणियों में अचानक आग लगने से पूरी तरह से जल कर राख हो गई. इस कारण 8 परिवार अब खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गए हैं. जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत चाडों की ढाणी निवासी कानाराम पुत्र नरींगाराम हनुमानराम, ओमाराम, हंजाराम पिता कानाराम चौथाराम पुत्र सवाराम राजूराम, भटाराम बालकाराम पिता चौथाराम की कुल आठ रहवासीय ढाणियों में अचानक आग लगने से ढाणियों सहित संपूर्ण साजों-सामान, राशन सामग्री ,आभूषण, नकदी जलकर नष्ट हो गए.

ये भी पढ़ें-Barmer में मिला Black Fungus का मरीज, जोधपुर एम्स में कराया गया भर्ती

घटना की सूचना पर उपखंड अधिकारी वीरमा राम मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों व ट्रैक्टर टंकियों की मदद से आग पर काबू पाया. उपखंड अधिकारी नें मौका निरीक्षण कर पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता दिलवाने का आश्वासन दिया. अभी आग लगने के कारणों का पता नही लग पाया है.

दरअसल, सिणधरी उपखंड मुख्यालय पर फायर ब्रिगेड नहीं होने के चलते आगजनी की घटना होने पर बालोतरा से फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) को बुलाना पड़ता है, तब तक आगजनी की घटना में सबकुछ जल कर राख हो जाता हैं.

ये भी पढ़ें-धोबी समाज ने CM गहलोत से की मांग, कहा-धुलाई, लॉन्ड्री को आवश्यक जीवन श्रेणी में करें शामिल

(इनपुट-भूपेश आचार्य)