Bettiah: यह खबर पश्चिम चंपारण जिले के बेतिया से है, यहां शार्ट सर्किट से आग लगने के कारण लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि 30 मई को घर में शादी थी. बैरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के समीप लगभग आधा दर्जन घर में भीषण आग लग गई है. वहीं, आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है और लाखों की संपत्ति का नुकसान हो गया है. ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.
ये भी पढ़ेंः बेतिया: शख्स ने ओवरब्रिज से लगाई छलांग, हाईटेंशन तार से झुलस कर रेलवे ट्रैक पर गिरा
मामला रविवार की रात का है. यहां बैरिया थाना क्षेत्र के सुभाष चौक के समीप शार्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई. आग की चपेट में आने से लगभग आधा दर्जन घर जलकर राख हो गए. वहीं ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा सारा सामान जल गया.
ग्रामीणों का कहना है कि ‘लगभग 7 घर जले हैं और आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. वहीं, पीड़ित मोती कुमार ने बताया कि ‘उनकी बेटी की शादी 30 मई को होने वाली हैं. शादी के लिए घर में सारा सामान खरीद कर हुआ था और वह भी आग में जलकर खाक हो गया है.’
ये भी पढ़ेंः बगहा: मिट्टी में दबकर दो महिलाओं की मौत, 3 अन्य जख्मी
इधर, पीड़ित परिवार जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है. उनका कहना है कि ‘एक तो लॉकडाउन लगा हुआ है और दूसरी तरफ घर में आग लग गई. घर में रखा सारा अनाज जल गया और लाखों की संपत्ति आग में जलकर नुकसान हो गई. ऐसे में खाने के लिए अनाज तक नहीं है और ऐसे में सरकार और प्रशासन उनकी मदद करें.’
(इनपुट-इमरान अज़ीज)