BJP’s allegations on Nitish: बिहार में सत्ता से बाहर होने के बाद भाजपा ने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. भाजपा ने सवाल किया कि अगर नीतीश कुमार को भाजपा से समस्या थी तो वे दो साल तक गठबंधन में क्यों रहे. नीतीश के इस्तीफा देने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार में जनादेश का अपमान किया है. उन्होंने जिन लोगों पर जंगलराज का आरोप लगाया, अब फिर उन्हीं के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं.
2 साल गठबंधन में क्यों रहे?
रविशंकर प्रसाद ने सवाल किया कि ‘नीतीश कुमार ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2020 का चुनाव जीता या नहीं? जब नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते तो आज बिहार की जनता के समर्थन का अपमान किया है… ये क्या है? अगर बीजेपी आपको परेशान कर रही थी तो आप 2 साल गठबंधन में क्यों रहे?
जनता और भाजपा के साथ विश्वासघात
बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री पद से नीतीश कुमार के इस्तीफे के बाद कहा कि, ‘हमने एनडीए के तहत 2020 का चुनाव एक साथ लड़ा, जनादेश जदयू और भाजपा के लिए था. इसके बावजूद हमने अधिक सीटें जीतीं, नीतीश कुमार सीएम बनाए गए. आज जो हुआ वह बिहार की जनता और भाजपा के साथ विश्वासघात है.
नीतीश ने क्यों दिया इस्तीफा?
राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद, नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘सभी सांसद और विधायक इस बात पर सहमत हुए कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए. इसके तुरंत बाद, मैंने बिहार के मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया’.
सबकी इच्छा थी कि हम एनडीए छोड़ दें..
नीतीश कुमार ने कहा कि दोनों सदनों के सांसदों, सभी विधायकों और विधान परिषद सदस्यों के साथ आज सभी बैठकें हुईं. उन्होंने कहा कि सबकी इच्छा थी कि हम एनडीए छोड़ दें. इसलिए जैसा सभी ने चाहा, हमने उसे स्वीकार कर लिया और उस पद से इस्तीफा दे दिया जो एनडीए सरकार में मुख्यमंत्री था.
ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर