Bikaner: खाजूवाला कृषि मंडी में किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए टीन शेड पर व्यपारियों ने कब्जा कर लिया है. टीन शेड के नीचे व्यापारियों की जींस और वाहन खड़े रहते हैं. दरअसल, खाजूवाला के नई धान मंडी में बारिश व विपरीत मौसम से बचने के लिए किसानों की जींस के लिए 6 टीन शेड बनाए गए हैं. लेकिन उन पर मंडी व्यापारियों ने कब्जा कर रखा है. व्यापारियों का माल व उनके निजी वाहन उन टीन शेडों की शोभा बढ़ा रहे हैं. किसान को मजबूरी में अपनी फसल खुले में रखनी पड़ रही है.
खाजूवाला में कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच कोरोना की चेन तोड़ने के लिए व्यापारियों ने पिछले 15 दिनों से जिंसों और मंडी को बंद रखने का निर्णय पुलिस प्रशासन के अधिकारी के समक्ष किया था. मंगलवार को अनाज मंडी फिर से खुल गई है. किसान गांव ढाणी से अपनी फसल लेकर मंडी परिसर पहुंच रहे हैं, जहां जिंसों की बोली होनी है. लेकिन कृषि उपज मंडी समिति खाजूवाला ने अभी तक टीन शेड को व्यापारियों कब्जे से मुक्त कराने की कोई कार्रवाई नहीं की है. इससे किसानों को इन दिनों बारिश के मौसम में अपनी जिंसों के खुले में रखना पड़ रहा हैं.
ये भी पढ़ें-Jaipur News: Covid प्रबंधन में उद्योग मंत्री ने की पहल, मदद के लिए आगे आ रहे उद्यमी
इस कारण उनका माल खराब होने व गुणवत्ता प्रभावित होने पर पूरे भाव नहीं मिलने से आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ेगा. यह टीन सेड किसानों की सुविधा के लिए बनाए गए हैं जिसका उन्हें फायदा नहीं मिल रहा है. वहीं, खाद्य व्यापार संघ के अध्यक्ष मोहनलाल सिहाग ने कहा कि कृषि उपज मंडी के द्वारा सभी व्यापारियों को नोटिस देकर जल्द टीन शेड खाली करवाने की बात कही गई है. लेकिन ऐसा देखा नहीं जा रहा है.
किसान वेदप्रकाश का कहना है कि खाजूवाला कृषि मंडी में किसानों के जिंसों को रखने के लिए बनाए गए टीन शेडों के नीचे व्यापारियों का माल रखा या बड़े-बड़े ट्रक व लग्जरी गाड़ियां खड़ी हैं. किसान अपनी जींस मंडी में लेकर पहुंचता है. लेकिन माल रखे तो कहां रखे. ऐसे में किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि टीन शैडों को खाली करवा कर उनकी जिंसी को सुरक्षित जगह पर रखने दिया जाए.
ये भी पढ़ें-तरबूज की खेती करने वाले किसानों पर पड़ रही Lockdown की मार, बोले- साहब, हो रहा नुकसान
दूसरी ओर, अधिकारी एस. के. भाटीया ने कहा की FCI के द्वारा खुले आसमान के नीचे पड़े गेहूं को नहीं खरीदा जाएगा. ऐसे में FCI ने व्यापारियों व कृषि उपज मंडी समिति को सूचित कर गेहूं की ढेरियां टीन शेड के नीचे रखने की बात कही है.
(इनपुट-त्रिभुवन रंगा)