News in Brief

Patna: तीन साल से बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 64वीं सिविल सेवा संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के फाइनल रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.
बीपीएससी ने सूचना जारी कर बताया कि जून के पहले सप्ताह में जारी किया जाएगा.

आयोग ने बुधवार को नोटिस जारी कर कहा कि कुछ लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैला रहे हैं जिसकी वजह से काफी परेशानी हो रही है. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, ‘परीक्षाफल तैयार करने की प्रक्रिया जारी है, फाइनल रिजल्ट जून के पहले सप्ताहांत में जारी किए जाने की संभावना है.’

कुछ दिनों पहले बीपीएससी के संयुक्त सचिव अमरेंद्र कुमार ने बताया था कि रिजल्ट जारी करने की तैयारी शुरू कर दी गई है, जिन उम्मीदवारों की पीएमसीएच जांच होनी थी, उनकी मेडिकल रिपोर्ट उन्हें प्राप्त हो गई है.

ये भी पढ़ें- जब एक DM ने डिप्टी PM को कहा-YOUR TIME IS OVER, बाद में 1 साल जेल में रहा IAS

बीपीएससी ने 64वीं सिविल सेवा की संयुक्त परीक्षा के लिए साल 2018 में विज्ञापन निकाला था लेकिन इस परीक्षा का काम अभी तक पूरा नहीं किया जा सका है. यही वजह है कि तीन साल से परीक्षा परिणाम के इंतजार कर रहे छात्रों में बेचैनी बढ़ गई है. छात्र जल्द से जल्द परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं.