नई दिल्ली: आज हम आपके लिए लेकर आए हैं गाजर के जूस के फायदे. स्किन का ख्याल रखने के साथ गाजर खाने से शरीर में खून की कमी भी दूर होती है. गाजर के जूस से वजन भी कंट्रोल में रहता है. इसे हर उम्र के लोग पी सकते हैं. गाजर में विटामिन ए, सी, के, बी 8, तांबा, लौह जैसे कई और भी खनिज व विटामिन पाए जाते हैं. गाजर के जूस में फाइबर और विटामिन ए पर्याप्त मात्रा में होता है. इसमें कैलोरी भी काफी कम होती है. 

गाजर के जूस के 10 फायदे…

  1. पेट की चर्बी कम करने के लिए गाजर का जूस काफी फायदेमंद होता है.
  2. गाजर गाजर का जूस पीने से शरीर में हिमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ जाती है.
  3. गाजर में अधिक मात्रा में फाइबर पाया जाता है, जो शरीर की पाचनशक्ति को बढ़ाता है.
  4. गाजर और चुकंदर के सेवन से शरीर की सूजन में आराम मिलता है.
  5. गाजर का जूस पीने से  मुहांसे और ब्लैक स्पॉट्स भी चेहरे से हट जाते हैं.
  6. गाजर के जूस में बीटा कैरोटीन भरपूर मात्रा में होता है. ये स्ट्रेस को कम करने में मददगार साबित होते हैं.
  7. गाजर का जूस पीने से आंखों की समस्या से छुटकारा मिल जाता है.
  8. इसे खाने से मसूड़ों से ब्लड आना बंद हो जाता है और दांतों की चमक बढ़ती है.
  9. गाजर के रस में मिश्री व काली मिर्च मिलाकर पीने से खांसी ठीक हो जाती है. कफ कि समस्या में भी आराम मिलता है.
  10. गाजर में प्रचुर मात्रा में विटामिन ए पाया जाता है. रोजाना 1 गिलास गाजर का जूस पीने से स्किन में खूब निखार आता है.

कोलेस्ट्राल को कम करने में भी मददगार
गाजर में कैरोटीनायड होता है, जो हृदय रोगियों के लिए अच्छा होता है. माना जाता है कि गाजर का प्रतिदिन सेवन कालेस्ट्राल के स्तर को कम करता है.

ये भी पढ़ें: मूंगफली को पानी में भिगोकर रख दें, फिर सुबह इस तरह करें सेवन, महिला-पुरुष दोनों को मिलेंगे चमत्कारिक फायदे!

डिस्क्लेमर- इस लेख में दी गई जानकारी सामान्य जानकारी है. अगर आप किसी भी तरह की बीमारी या शारीरिक समस्या से जूझ रहे हैं तो इस जानकारी पर अमल करने से पहले डॉक्टर या फिर विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

WATCH LIVE TV