अनुज मिश्रा/लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से संवाद कर उनका मार्गदर्शन किया. वर्चुअल माध्यम से संपन्न इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चुने गए ग्राम प्रधानों को बधाई दी. उन्होंने कहा आपका दायित्व बहुत महत्वपूर्ण है. ऐसे समय में जबकि कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई निर्णायक चरण में पहुंच रही है, तब आपकी भूमिका और अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है.
पद की गरिमा के अनुरूप करें काम
उन्होंने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था हमारे लोकतांत्रिक प्रणाली की अत्यंत महत्वपूर्ण कड़ी है. यह हमारे लोकतंत्र की मजबूती के आधार है. आप सभी इस पद की गरिमा के अनुरूप इसके उद्देश्य को निश्चित ही सफल करेंगे.
गांव को स्मार्ट विलेज बनाने की करें कोशिश
मुख्यमंत्री ने संवाद के दौरान प्रधानों से कहा कि अपने गांव को ‘स्मार्ट विलेज बनाने की सभी जरूरी कोशिश करें. एक प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. गांव में विद्यालय हो, खेल का मैदान हो, चिकित्सालय हो, सड़क हो, स्वच्छता हो. उन्होंने साथ ही कहा कि इसके लिए धन की कोई कमी नहीं है. हर ग्राम पंचायत में ग्राम सचिवालय का निर्माण तेजी से पूरा कराएं. वहां इंटरनेट, बैंकिंग सखी की बैठने की व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्थी की जाए.
कोरोना से जान गंवाने वाले ग्रामीण डाक सेवकों के आश्रितों को मिलेगा मुआवजा, डाक विभाग का आदेश जारी
प्रधान कर रहे प्रेरणादायक काम
सीएम ने कहा मुझे प्रसन्नता है कि बहुत से ग्राम प्रधानों ने बगैर शपथ ग्रहण की औपचारिकता की प्रतीक्षा किये परिणाम के तत्काल बाद निगरानी समितियों के साथ मिलकर काम शुरू कर दिया. पिछले दिनों मैं सहारनपुर गया था, वहां मैंने देखा कि एक महिला प्रधान, कोरोना मरीजों को अपने घर से भोजन उपलब्ध करा रहीं थीं. उनके रहने के लिए ग्राम पंचायत भवन का उपयोग किया. ऐसे अनेक प्रेरणास्पद कार्य पूरे प्रदेश में हो रहे हैं.
कोरोना से सतर्कता बेहद जरूरी
मुख्यमत्री ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर से लड़ते हुए आज उस स्थिति में हैं, जहां से सजगता, सतर्कता, सावधानी बहुत आवश्यक है. उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपने-अपने गांवों की निगरानी समितियों के जरिए कोरोना संबंधी कार्य बढ़ाने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि निगरानी समितियों ने स्क्रीनिंग, जरूरत के अनुसार मेडिकल किट, टेस्ट कराए, क्वारन्टीन किया. निगरानी समितियों के पास इन्फ्रारेड थरमामीटर है, सैनीटाइज़र है. प्रधानों की देखरेख में यह काम तेजी से आगे बढ़ेगा.
अलीगढ़ जहरीली शराब मामला: आबकारी अधिकारी समेत 3 ऑफिसर सस्पेंड, आरोपियों पर 50 हजार का इनाम
सभी को दिलाएं योजनाओं का लाभ
सीएम ने कहा कि अब आप ग्राम प्रधान हैं. जिसने वोट दिया उसके भी, जिसने नहीं दिया उसके भी. सभी को एक बराबर मानें. हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाएं. शौचालय नहीं तो शौचालय बनवाएं, आवास नहीं तो प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाएं, पेंशन योजनाओं से जोड़ें. गरीब हैं तो 05 लाख तक की चिकित्सकीय सुविधा वाला आयुष्मान कार्ड बनवाएं. यह सब आपकी ही जिम्मेदारी है.
बहुत सी ग्राम पंचायतों का गठन बाकी
प्रदेश में अभी बहुत सी ग्राम पंचायतों के गठन का कार्य अभी होना शेष है. सीएम योगी ने सदस्यों का चयन कर इस प्रक्रिया को भी तेजी से पूरा कराने के निर्देश दिए.
WATCH LIVE TV