News in Brief

Banswara: जिले में कोरोना (Corona) की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग (Medical Department) पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है. 

यह भी पढ़ें- Banswara में Corona को लेकर राहत की खबर, धीरे-धीरे कम हो रही मरीजों की संख्या

डीएम अंकित कुमार सिंह (Ankit Kumar Singh) ने जिले के सबसे बड़े एमजी चिकित्सालय का निरीक्षण किया और चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को इस तीसरी लहर से निपटने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए. 

यह भी पढ़ें- Banswara: बेवजह बाहर घूम रहे लोगों पर पुलिस सख्त, 172 को भेजा क्वारेंटाइन सेंटर

इस लहर से बचने के लिए चिकित्सालय में एक अलग से बड़ा वार्ड बनाने के निर्देश दिए, जिसके बाद से चिकित्सालय में इस पर काम भी शुरू हो गया है. डीएम पिछले 2 महीनों से रोजाना चिकित्सालय का निरीक्षण कर रहे हैं और कोविड वार्ड से लेकर हर वार्ड में मरीजों के इलाज के बारे में जानकारी रख रहे हैं.

और क्या बोले डीएम 
डीएम के साथ जिला परिषद के अतिरिक्त सीईओ राजकुमारसिंह और एसपी कावेन्द्र सिंह सागर लगातार निरीक्षण कर रहे हैं. डीएम ने बताया कि हम कोविड की तीसरी लहर से निपटने के हर वो काम कर रहे हैं, जिससे इसको रोका जा सके और हमने यहां पर सारी व्यवस्थाएं पूरी तरह से कर ली हैं.

Reporter- Ajay Ojha