नई दिल्ली: टीम इंडिया और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) कोरोना के इस मुश्किल हालात में अपने घोड़ों के साथ समय बिताकर अकेलापन दूर कर रहे हैं. बता दें कि कोरोना के बढ़ते केस की वजह से IPL सीजन 2021 को BCCI ने अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया है.
किसके साथ हैं रवींद्र जडेजा?
IPL 2021 स्थगित होने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) गुजरात के जामनगर स्थित अपने घर में लौट आए हैं. कोरोना वायरस जैसी भीषण महामारी के दौर में रवींद्र जडेजा अपने घोड़ों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं और ऐसा करते हुए वह काफी सुकून और सुरक्षित महसूस कर रहे हैं.
जडेजा ने शेयर की फोटोज
रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने सोशल मीडिया पर अपने घोड़ों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘मैं उस जगह वापस आ गया, जहां मैं खुद को सुरक्षित महसूस करता हूं.’ जडेजा की इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
Back to the place where I feel safe!! #farmhouse #staysafe pic.twitter.com/17l9eNnw0b
— Ravindrasinh jadeja (@imjadeja) May 5, 2021
जडेजा को अपने घोड़ों से बहुत लगाव
बता दें कि रवींद्र जडेजा को अपने घोड़ों से बहुत लगाव है और वह अपने इन दोस्तों के बीच सुख-दुख के पल बिताते हैं.
जडेजा को खाली समय में घुड़सवारी करने का भी शौक है. सोशल मीडिया पर जडेजा कई बार घुड़सवारी करते हुए अपने फोटोज शेयर कर चुके हैं.
IPL 2021 में दिखा था जडेजा का अलग अवतार
बता दें कि इस बार आईपीएल 2021 में रवींद्र जडेजा का अलग ही अवतार देखने को मिला. बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, गेंदबाजी हो या फील्डिंग, जडेजा ने सभी का दिल जीत लिया. आरसीबी के खिलाफ एक मैच में तो जडेजा ने हर्षल पटेल के ओवर में 5 छक्के जमाए.