Patna: कोरोना की दूसरी लहर की वजह से पूरे देश में हर दिन रिकॉर्ड मामले दर्ज किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार भी कोरोना की दूसरी लहर की वजह से प्रभावित है. राज्य में हर दिन मामले बढ़ रहे हैं. ऐसे में राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने लोगों से एक बार फिर से सहयोग करने की अपील की है.
कोरोना के इस संकट काल में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है। इस आपदा से निपटने में बेहद धैर्य, अनुशासन और हिम्मत के साथ काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस के लोगों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का हम पूरे बिहार परिवार की तरफ आभार व्यक्त करते हैं। (1/3)
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 9, 2021
कोरोना योद्धाओं का शुक्रिया अदा करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट किया कि कोरोना के इस संकट काल में सरकार सभी जरूरी कदम उठा रही है. इस आपदा से निपटने में बेहद धैर्य, अनुशासन और हिम्मत के साथ काम करने वाले चिकित्सकों, नर्सों, सफाई कर्मियों, प्रशासन और पुलिस के लोगों सहित सभी कोरोना योद्धाओं का हम पूरे बिहार परिवार की तरफ आभार व्यक्त करते हैं.
(2/3)इस आपदा में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण मानवता की सेवा कर रहे हैं। युवा साथी जनता की सेवा के लिए विशेष रूप से सक्रिय हैं और सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है। ऐसे सभी लोगों का भी हम बिहार परिवार की तरफ से धन्यवाद करते हैं।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 9, 2021
उन्होंने आगे ट्वीट किया कि इस आपदा में अनेक सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिगण मानवता की सेवा कर रहे हैं. युवा साथी जनता की सेवा के लिए विशेष रूप से सक्रिय हैं और सोशल मीडिया का सकारात्मक प्रयोग कर रहे हैं, जो सराहनीय है. ऐसे सभी लोगों का भी हम बिहार परिवार की तरफ से धन्यवाद करते हैं.
(3/3) कोरोना की पहली लहर के दौरान बिहार ने बहुत दृढ़ता और साहस के साथ ये लड़ाई लड़ी। इस बार भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हमें अपने को और अपनों को बचाना है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकार का साथ देना है।
आइए संकल्प लेते हैं कि हम सब मिलकर इस जंग को जीतेंगे।— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 9, 2021
जनता से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने ट्वीट किया कि कोरोना की पहली लहर के दौरान बिहार ने बहुत दृढ़ता और साहस के साथ ये लड़ाई लड़ी. इस बार भी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए हमें अपने को और अपनों को बचाना है. कोरोना के खिलाफ इस जंग में सरकार का साथ देना है. आइए संकल्प लेते हैं कि हम सब मिलकर इस जंग को जीतेंगे.
बता दें कि शनिवार को बिहार में कोरोना के मामलों में गिरावट देखी गई है. शनिवार को राज्य में 12,948 मामले सामने आए हैं. एक बार फिर से राजधानी पटना में संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं. बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को कोरोना संक्रमण के 2498 नये केस मिले हैं.