नई दिल्ली: भारत में Covid-19 के नए दैनिक मामलों और मृतकों की संख्या में कमी के शुरुआती रूझान दिखाई दे रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh), महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित समेत 18 राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों में रोजाना संक्रमण के मामलों में गिरावट देखी जा रही है.

इन राज्यों में राहत के संकेत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने जानकारी दी है कि मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, तेलंगाना, चंडीगढ़, लद्दाख, दमन और दीव, लक्षद्वीप और अंडमान, निकोबार, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, बिहार और गुजरात में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) कम होता दिख रहा है. 

17 राज्यों में 50,000 से कम एक्टिव केस

स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के मुताबिक देश में 13 राज्य ऐसे हैं जहां 1 लाख से भी ज्यादा सक्रिय मामले (Corona Active Case) हैं. 6 राज्यों में 50,000 से 1 लाख के बीच एक्टिव मामलों की संख्या बनी हुई है. 17 राज्य ऐसे हैं जहां 50,000 से कम एक्टिव केस हैं.

इन राज्यों में हो रही बढ़ोतरी

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा, पंजाब, असम, जम्मू और कश्मीर, गोवा, हिमाचल प्रदेश, पुदुचेरी, मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा, नागालैंड और अरुणाचल प्रदेश में प्रतिदिन नए मामलों में बढ़ोतरी हो रही है.

LIVE TV