नई दिल्ली: दिल्ली में 18 मार्च के बाद एक दिन में सबसे कम Coronavirus केस आए हैं. 18 मार्च को 607 केस आए थे बीचे 24 घंटे में 648 नए केस आए हैं. 19 मार्च के बाद से सबसे कम संक्रमण दर दर्ज की हई है. 19 मार्च को 0.93 फीसदी संक्रमण दर थी जबकि अब यह घटकर 0.99 प्रतिशत हो गई है. बीते 24 घण्टे में 86 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. इसके साथ ही कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा, 24,237 पर पहुंच गया है.

1 अप्रैल के बाद सबसे कम आंकड़ा 
फिलहाल राजधारी में 11,040 कोरोना एक्टिव केसेज (Corona Active) हैं जो कि 1 अप्रैल के बाद सबसे कम आंकड़ा है. 1 अप्रैल को 10,498 एक्टिव केसेज थे. दिल्ली में होम आइसोलेशन में 5374 मरीज हैं. एक्टिव कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.77 प्रतिशत हो गई है जो कि 24 मार्च के बाद से सबसे कम है. 24 मार्च को 0.75 प्रतिशत थी. रिकवरी दर भी बढ़कर 97.52 प्रतिशत हो गई है. ये 24 मार्च के बाद से सबसे ज्यादा है, 24 मार्च को रिकवरी दर 97.56 प्रतिशत थी.

दिल्ली को मिलेगी रूस में बनी स्पूतनिक वैक्सीन
इस बीच कोरोना वैक्सीन की कमी झेल रही दिल्ली को रूस में बनी स्पूतनिक वैक्सीन (Sputnik) मिलने की उम्मीद है. आने वाले दिनों में यानी जून महीने के अंदर ही दिल्ली सरकार को स्पूतनिक वैक्सीन मिल सकती है. हालांकि शुरूआत में दिल्ली सरकार को सीमित संख्या में ही यह वैक्सीन उपलब्ध हो सकेगी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को कहा कि दिल्ली को स्पूतनिक से वैक्सीन मिलने का भरोसा मिला है. संभवत जून में वैक्सीन की कुछ डोज मिलने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें: ग्लैडिएटर मरने से पहले दीवार पर क्‍यों बनाते थे मजेदार चित्र? कोरोना काल से जुड़ा ‘कनेक्शन’

‘वैक्सीन खरीद केंद्र सरकार की जिम्मेदारी’
वैक्सीन की कमी पर केजरीवाल ने कहा कि सभी राज्य सरकारें अपनी पूरी कोशिश कर चुकी हैं, लेकिन अभी तक एक भी राज्य अपने स्तर पर एक भी वैक्सीन लाने में सफल नहीं हुआ है. वैक्सीन की खरीद और उत्पादन करना केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है. केंद्र, राज्यों को वैक्सीन दे और अगर हम सही से वैक्सीन न लगाएं, तो यह हमारी जिम्मेदारी है. हम जितनी जल्दी और जितने ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगा पाएंगे, उतने ही ज्यादा लोगों की जान बचा पाएंगे. गौरतलब है कि भारत में एक फार्मा कंपनी द्वारा स्पूतनिक की शुरूआती खरीद की गई है.

दिल्ली में कोरोना का आंकड़ा एक नजर में
24 घण्टे में सामने आए 648 केस, कुल आंकड़ा 14,26,240
24 घण्टे में डिस्चार्ज हुए 1622 मरीज, कुल आंकड़ा 13,90,963
24 घण्टे में हुए 65,240 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,93,02,280
RTPCR टेस्ट 50,003 और एंटीजन 15,237 टेस्ट हुए
कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 19,677 है
कोरोना डेथ रेट- 1.7 प्रतिशत है

LIVE TV