नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Coronavirus in India) का कहर लगातार दूसरे दिन थोड़ा कम हुआ है और नए मामलों में कमी के साथ ही ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी सुधार हुआ है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोविड-19 (Covid-19) के 3.29 लाख नए मामले सामने आए हैं, जबकि इससे पहले सोमवार को 3.66 लाख नए केस दर्ज किए गए थे.
कोरोना वायरस से होने वाली मौतों ने बढ़ाई चिंता
भारत में कोविड-19 (Covid-19 in India) के नए मामलों में कमी आई है, लेकिन मौत के आंकड़ों ने चिंता बढ़ा दी है और एक बार फिर मरने वालों की संख्या (Coronavirus Death) में बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटे में देशभर में कोरोना वायरस के 3879 मरीजों ने अपनी जान गंवाई, जबकि इससे पहले सोमवार को 3754 लोगों की मौत हुई थी.
ये भी पढ़ें- कोरोना वायरस के भारतीय स्ट्रेन को डब्ल्यूएचओ ने माना खतरनाक, कहा-तेजी से हो रहा ट्रांसमिट
देशभर में 24 घंटे में 3.29 नए केस आए सामने
वर्ल्डोमीटर के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 3 लाख 29 हजार 517 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 3879 लोगों की जान गई. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 29 लाख 91 हजार 927 हो गई है, जबकि 2 लाख 50 हजार 25 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.
कोविड-19 के एक्टिव केस में आई कमी
आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 3 लाख 35 हजार 645 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ 90 लाख 21 हजार 207 हो गई है. इसके साथ ही देशभर में एक्टिव मामलों (Coronavirus Active Cases in India) में भी गिरावट आई है और देशभर में 37 लाख 20 हजार 695 लोगों का इलाज चल रहा था. इससे पहले सोमवार को देशभर में कोरोना वायरस के 37 लाख 50 हजार 998 एक्टिव केस मौजूद थे.
लाइव टीवी