नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की रफ्तार धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है. देश में अब तक करीब 15.89 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) लगाई जा चुकी हैं.
1 मई से शुरु हुआ है तीसरा चरण
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 3 तीन मई को देश में 17 लाख 8 हजार 390 वैक्सीन लगाई गईं. देश में 1 मई से शुरू हुए वैक्सीनेशन के तीसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18 से 4 साल के 4 लाख 6 हजार 339 लोगों ने टीके की पहली डोज लगवाई है.
मंत्रालय के मुताबिक छत्तीसगढ़ में 1025, दिल्ली में 40,028, गुजरात में 1 लाख 8 हजार 191, हरियाणा में 55,565, जम्मू-कश्मीर में 5,587, कर्नाटक में 2,353, महाराष्ट्र में 73 हजार 714, ओडिशा में 6,352, पंजाब में 635, राजस्थान में 76 हजार 151, तमिलनाडु में 2,744 और उत्तर प्रदेश में 33 हजार 544 लोगों ने टीकाकरण (Corona Vaccination) करवाया है.
इतने लोग करवा चुके हैं वैक्सीनेशन
मंत्रालय ने कहा कि अब तक 94 लाख 48 हजार 289 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगाई गई है. वहीं 62 लाख 97 हजार 900 स्वास्थ्य कर्मियों ने दूसरी डोज लगवाई है. फ्रंटलाइन वर्कर की बात करें तो 1 करोड़ 35 लाख 5 हजार 877 लोगों ने टीके की टीके की पहली डोज ली है. वहीं 72 लाख 66 हजार 380 लोगों ने दूसरी खुराक लगवाई है.
आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक 45-60 वर्ष के आयु समूह में 5 करोड़ 30 लाख 50 हजार 669 लोगों ने कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की पहली डोज लगवाई है. वहीं 41 लाख 42 हजार 786 लोगों ने टीके की पहली और दूसरी डोज लगवाई है. 60 वर्ष से ज्यादा उम्र की कैटिगरी में 5 करोड़ 28 लाख 16 हजार 238 लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा चुके हैं. वहीं 1 करोड़ 19 लाख 98 हजार 443 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है.
ये भी पढ़ें- Delhi में आज से 18+ वालों के लिए Corona Vaccination शुरू, 76 स्कूलों में बनाए गए सेंटर
इन राज्यों में सबसे ज्यादा टीकाकरण
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में अबतक लगाई गई कोरोना वैक्सीन में से 66.94 प्रतिशत दस राज्यों महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, केरल, बिहार और आंध्र प्रदेश में लगाई गई हैं. मंत्रालय के मुताबिक राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) की 75 लाख से ज्यादा डोज हैं. अगले तीन दिन में 48 लाख से अधिक और खुराकें मिलेंगी.
LIVE TV