नई दिल्ली: भारत में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) के खिलाफ जारी टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination Drive India) की शुरुआत से लेकर अब तक देश में टीके की 17 करोड़ से अधिक डोज दी जा चुकी हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी. मंत्रालय ने बताया कि शुक्रवार को देश के 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 18-44 साल आयु वर्ग के साथ बड़े पैमाने पर टीकाकरण का अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच करीब लाखों युवा अपनी वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं.

10 दिन में 20 लाख से ज्यादा युवाओं को टीका

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना टीकों की कुल 17,01,53,432 डोज दी जा चुकी हैं. इनमें 95,46,871 स्वास्थ्यकर्मियों को पहली जबकि 64,71,090 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं, अग्रिम मोर्चे पर तैनात 1,39,71,341 कर्मचारी टीके की पहली खुराक ले चुके हैं, जबकि 77,54,283 कर्मचारियों को दोनों डोज दी जा चुकी हैं. 18 से 44 साल की डिटेल बात करें तो इस आयु वर्ग के 20,29,395 लोग टीके की पहली खुराक ले चुके हैं.

ये भी पढे़ं- China 5 साल से बना रहा ‘कोरोना जैव हथियार’, तीसरे विश्व युद्ध की है तैयारी?

इसके अलावा, 45 से 60 साल की आयु के 5,51,74,561 लोग पहली, जबकि 65,55,714 लोग दूसरी खुराक ले चुके हैं. साठ वर्ष से अधिक आयु के 5,36,72,259 लोगों को पहली जबकि 1,49,77,918 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है. 

यूपी में युवाओं के वैक्सीनेशन में आएगी तेजी

उत्तर प्रदेश में भी देश भर की तरह युवाओं में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह है. आज 10 मई से 17 नगर निगम और गौतमबुद्ध नगर में 18-44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन शुरू होगा. बता दें कि योगी सरकार ने पहले केवल 7 जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया था. लेकिन बीते दिनों 11 नगर निगम और नोएडा को भी इस सूची में शामिल किया गया है.

अब लखनऊ, कानपुर सिटी, प्रयागराज, वाराणसी, गोरखपुर, मेरठ, बरेली, अलीगढ़, आगरा, गाजियाबाद, झांसी, मुरादाबाद, सहारनपुर, फिरोजाबाद, मथुरा, अयोध्या, शाहजहांपुर और गौतमबुद्धनगर के युवाओं को भी जिंदगी का टीका लगेगा. 

देश में एक्टिव केस 37 लाख के पार

आंकड़ों के अनुसार, देशभर में अब तक कोविड-19 से 1 करोड़ 86 लाख 65 हजार 266 लोग ठीक हुए हैं. हालांकि पिछले कुछ दिनों में स्वस्थ होने की दर में गिरावट आई है और यह 82 प्रतिशत पहुंच गई है. इसके साथ ही एक्टिव मामले लगातार बढ़ रहे हैं और देशभर में 37 लाख 50 हजार 998 लोगों का इलाज चल रहा है, जो कुल संक्रमितों की संख्या का 16 फीसदी से ज्यादा है.

(इनपुट भाषा से)

LIVE TV