News in Brief

नई दिल्ली: पूरे देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से जूझ रहा है. ऐसे में बीसीसीआई (BCCI) भी इस महामारी के खिलाफ जंग में उतर गई है. बोर्ड ने ऐलान किया है कि 10 लीटर के 2000 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स (Oxygen Concentrators) बांटे जाएंगे जिससे कोविड-19 (COVID-19) से उबरने की कोशिश में मदद मिल सके.

बीसीसीआई (BCCI) ने सोमवार को बयान जारी करते हुए कहा, ‘देश कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Second wave of Coronavirus) से अभूतपूर्व रूप से प्रभावित हुआ है. मेडिकल उपकरणों और जीवनरक्षक ऑक्सीजन की भी डिमांड बढ़ी है.’

बीसीसीआई (BCCI) ने आगे कहा ‘आने वाले कुछ महीनों में बोर्ड पूरे भारत (India) में इस उम्मीद में कंसंट्रेटर्स बांटेगा ताकि अहम मेडिकल सुविधाएं और जरूरतमंद रोगियों को मिले, इस कदम से महामारी के कहर को कम करने में मदद मिलेगी.’

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा, ‘बोर्ड मेडिकल और हेल्थकेयर कम्यूनिची के किरदार को समझता है, इसने वायरस के खिलाफ लंबी जंग लड़ी है और लगातार ऐसा कर रहे हैं. ये लोग सचमुच में फ्रंटलाइन वॉरियर्स हैं, और वो सबकुछ कर रहे हैं जो हमारी सुरक्षा के लिए जरूरी हैं. बोर्ड ने हमेशा हेल्थ और सेफटी को लिस्ट में सबसे ऊपर रखा है और हम अपने मकसद के लिए प्रतिबद्ध हैं. ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स से पीड़ितों को तुरंत राहत मिलेगी और वो जल्द सेहतमंद हो सकेंगे.’

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने कहा, ‘हमलोग वायरस के खिलाफ संयुक्त लड़ाई में कंधे से कंधआ मिलाकर चल रहे हैं. बोर्ड इस मुश्किल घड़ी में मेडिकल उपकरणों के तुरंत जरूरत को समझता है. हम उम्मीद करते हैं कि ये कदम देश में डिमांड-सप्लाई गैप को कम करने में मदद करेगा. हमलोग सभी इस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, लेकिन हमें उम्मीद है कि हम इस परेशानी से उबर जाएंगे क्योंकि वैक्सीन लगाया जा रहा है. मैं गुजारिश करता हूं कि जो लोग योग्य हैं वो टीका लगवाएं.’