News in Brief

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की मालिक सन टीवी ने सोमवार को राज्य और केंद्र सरकारों के अलावा विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों (NGO) के सहयोग से चलाए जा रहे कोविड-19 राहत कार्यों के लिए 30 करोड़ रुपये दान किए.

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा भारत 

भारत अभी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहा है, जिसके कारण प्रतिदिन 4000 से अधिक लोगों की मौत हो रही है. बता दें कि भारत में कोरोना वायरस (Covid 19) के मामले फिलहाल थमते नजर नहीं आ रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में कोरोना (Covid 19) का कहर जारी है. 

सनराइजर्स ने दान किए 30 करोड़ रुपये

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 4,03,738 नए केस सामने आए. जबकि कोरोना की चपेट में आए 4,092 कोविड मरीजों की मौत हुई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने अपने ट्विटर पेज पर जारी बयान में कहा, ‘सन टीवी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए 30 करोड़ रुपये दान कर रहा है.’

सनराइजर्स ने जारी किया ये बयान 

सनराइजर्स हैदराबाद ने कहा, ‘इस धनराशि का उपयोग भारत के विभिन्न राज्यों में चलाए जा रहे कई अभियानों पर किया जाएगा, जिसमें भारत सरकार और राज्य सरकार के कार्यक्रमों में दान और एनजीओ के साथ मिलकर ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाइयां आदि उपलब्ध कराना शामिल है.’