Ajmer: कोविड-19 (Covid) के बढ़ते संक्रमण के कारण नींबू, संतरे और अन्य फलों के दाम आसमान छू रहे हैं. मंडी में जो फल सब्जी 40 से ₹70 में मिल रही है, वह बाहर आते आते सौ से डेढ़ सौ रुपये किलो में बेची जा रही है. प्रशासन इन पर नियंत्रण रखने में नाकाम नजर आ रहा है, जिसके कारण दुकानदार इस महामारी के बीच लोगों को लूटने में लगे हैं.
यह भी पढ़ें- Ajmer: Corona महामारी में लापरवाही बरतने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई, कई दुकानें सीज
संक्रमण के इन हालातों में नींबू और संतरे आवश्यकता बढ़ गई है और इसके कारण मुनाफाखोरी भी अब अपने पांव पसारने लगी है. Ajmer की रामगंज सब्जी मंडी में नींबू जहां 60 से ₹70 किलो बिक रहे हैं तो वहीं बाहर आते आते डेढ़ सौ रुपये किलो तक बिक रहे हैं. इसके साथ ही संतरे, पाइनएप्पल, नारियल पानी और अन्य फलों की कीमतें भी दोगुनी और तिगुनी दर में बेची जा रही है. इसके कारण आम व्यक्ति इन्हें खरीदने से पहले 10 बार सोचता है.
यह भी पढ़ें– Ajmer: पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, 13 माह की बेटी को लेकर हुआ फरार
रेलवे अस्पताल के बाहर अजय नाम के युवक ने ठेला चालक से नींबू लिए, जिसे ₹40 के पांच नींबू दिए गए जबकि यही नींबू मंडी में ₹70 किलो मिल रहे हैं. ऐसे ही हालात सभी फलों और सब्जियों के हैं, जिसके कारण आम व्यक्ति घर से दूर जाकर फल सब्जी सस्ते में खरीदने को मजबूर हैं और इसके कारण उनकी गाड़ियां सीज हो रही हैं.
क्या कहना है मंडी व्यापारी का
मंडी के व्यापारी मुरारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी और गर्मी के कारण फल व अन्य चीजों में कुछ बढ़ोतरी हुई है लेकिन इतनी बढ़ोतरी भी नहीं हुई है, जिसे आम व्यक्ति खरीदना सके लेकिन मंडी से खरीदने के बाद दुकानदार उसे मनमाफिक भाव में बेच रहा है. इसके कारण लोग खासे परेशान हैं. ऐसे में जिला प्रशासन को सख्ती करनी होगी और इन पर नियंत्रण लगाने की आवश्यकता है.
जिस तरह से मंडी पर प्रशासन का नियंत्रण होता है, उसी तरीके से आम व्यापारियों पर भी नियंत्रण की आवश्यकता है, जिससे कि इस महामारी और परेशानी के दौर में फल सब्जी सभी को आवश्यकतानुसार कम कीमत पर मिल सके.
Ashok singh bhati Zee Media Ajmer