नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली सरकार की तरफ से एक अभियान की शुरुआत की जा रही है, जिसमें घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीन के स्लॉट उपलब्ध करवाए जाएंगे. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुद इस अभियान के बारे में जानकारी दी.
दिल्ली के सीएम ने कहा कि हम आज से ‘जहां वोट, वहां वैक्सीनेशन’ अभियान की शुरुआत कर रहे हैं. इस अभियान की मदद से लोगों को बताया जाएगा कि जिस पोलिंग स्टेशन पर आपने वोट डाला था, वहीं वैक्सीन लगेगी. इसके लिए डोर-टू-डोर कैंपेन जल्द शुरू होगा. अगले 4 हफ्ते में दिल्ली में रहने वाले 45 साल के ऊपर के सभी लोगों को वैक्सीन लगा दी जाएगी.
We are starting a ‘Jahan Vote, Wahan Vaccination’ campaign from today. Under this campaign, we will tell people to visit their designated polling stations to get vaccinated. Door-to-door vaccination to be done soon. In 4 weeks, all above 45 years of age to be vaccinated: Delhi CM pic.twitter.com/DY8xy72DH2
— ANI (@ANI) June 7, 2021
उन्होंने आगे कहा कि वैक्सीनेशन सेंटर पर ज्यादा लोग नहीं आ रहे हैं. अगले दो दिन में बूथ लेवल पर अधिकारियों की एक टीम गठित की जाएगी, जो घर-घर जाकर स्लॉट उपलब्ध करवाएगी. बीएलओ की जिम्मेदारी होगी कि वह लोगों को वैक्सीन लगवाने के बारे में समझाए और उन्हें बूथ तक जाने के लिए प्रेरित करे. यह अभियान 70 वार्ड में आज ही शुरू हो रहा है.
Not many people are coming to vaccination centres. A team of booth level officers will visit every house in the next 2 days & provide a slot for vaccination. BLO will convince those who don’t want to get the vaccine. The campaign will start today with 70 wards: Delhi CM pic.twitter.com/xWAjYP7xoK
— ANI (@ANI) June 7, 2021
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि आज से दिल्ली में कई गतिविधियां फिर से शुरू हो रही हैं. पर कोरोना से बचाव के सभी एहतियात पूरी तरह से बरतें- मास्क पहनें, सोशल डिस्टेंसिंग रखें और हाथ धोते रहें, बिल्कुल ढिलाई नहीं करनी. कोरोना संक्रमण से बचकर भी रहना है और अर्थव्यवस्था को फिर से पटरी पर भी लाना है.