Delhi Excise scam case: दिल्ली आबकारी घोटाले को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया मुश्किलों से घिरे नजर आ रहे हैं. सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को पूछताछ के लिए तलब किया है. केंद्रीय जांच एजेंसी के समन के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को मनीष सिसोदिय का समर्थन करते हुए केंद्र पर निशाना साधा. उन्होंने आबकारी नीति में कथित भ्रष्टाचार के संबंध में पूछताछ के लिए सीबीआई द्वारा सिसोदिया को तलब करने पर प्रतिक्रिया व्यक्त की और इसे ‘आजादी की दूसरी लड़ाई’ कहा.
‘मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह’
बता दें कि सीबीआई ने आम आदमी पार्टी (आप) के नेता को सोमवार सुबह 11 बजे दिल्ली में अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए कहा है. केजरीवाल ने ट्विटर पर आप नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की तुलना शहीद भगत सिंह से की. केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि जेल की सलाखों और जल्लाद का फंदा भगत सिंह के दृढ़ इरादों को नहीं रोक सका. यह आजादी की दूसरी लड़ाई है. मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह हैं.
सिसोदिया के घर पर CBI की छापेमारी
उन्होंने कहा कि 75 साल बाद देश को एक ऐसा शिक्षा मंत्री मिला जिसने गरीबों को अच्छी शिक्षा दी और उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद दी. करोड़ों गरीबों की दुआएं आपके साथ हैं. इससे पहले सिसोदिया ने कहा था कि मेरे घर पर 14 घंटे तक सीबीआई ने छापेमारी की, कुछ भी नहीं निकला. मेरे बैंक लॉकर की तलाशी ली, उसमें कुछ भी नहीं निकला. उन्हें मेरे गांव में कुछ नहीं मिला. अब उन्होंने मुझे कल सुबह 11 बजे सीबीआई मुख्यालय बुलाया है. मैं जाऊंगा और अपना पूरा सहयोग दूंगा.
जेल की सलाख़ें और फाँसी का फंदा भगत सिंह के बुलंद इरादों को डिगा नहीं पाये
ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है।मनीष और सत्येंद्र आज के भगत सिंह है
75 साल बाद देश को एक शिक्षा मंत्री मिला जिसने ग़रीबों को अच्छी शिक्षा देकर सुनहरे भविष्य की उम्मीद दी
करोड़ों ग़रीबों की दुआएँ आपके साथ है https://t.co/slc3lb1Mqp
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 16, 2022
हो चुकी है कई गिरफ्तारी
सीबीआई ने मामले के संबंध में इंडो स्पिरिट्स के मालिक समीर महेंद्रू, गुरुग्राम में बडी रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक अमित अरोड़ा और इंडिया अहेड न्यूज के प्रबंध निदेशक मूथा गौतम सहित कई लोगों से पूछताछ की है. एजेंसी ने आप कार्यकर्ता विजय नायर, एंटरटेनमें एंड इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ और हैदराबाद के व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को भी गिरफ्तार किया है.
सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ केस
इस साल अगस्त में सीबीआई ने दिल्ली की एक विशेष अदालत में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की थी. जिसमें 120 बी (आपराधिक साजिश) और 477 ए (रिकॉर्ड का मिथ्याकरण) के साथ और भी कई धारा शामिल हैं. इसमें भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7, जो किसी लोक सेवक को भ्रष्ट या अवैध तरीकों से या व्यक्तिगत प्रभाव के प्रयोग से प्रभावित करने के लिए अनुचित लाभ लेने से संबंधित है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति के निर्माण और निष्पादन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद यह कदम उठाया, जिसे पिछले साल नवंबर में लाया गया था. इसके बाद जुलाई में दिल्ली सरकार ने आबकारी नीति 2021-22 को वापस ले लिया.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
(एजेंसी इनपुट के साथ)