अहमदाबाद: गुजरात के गिर-सोमनाथ जिले में शेर के दो बच्चे कुएं में गिर गए थे. आज मंगलवार सुबह इन्हें रेस्क्यू किया गया है.

वन विभाग ने ऐसे बचाई जान​

वन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि शेर के दो बच्चे फटसर गांव के एक कुएं में सोमवार को गिर गए थे. ये इलाका गिर के जंगलों में गिर-ईस्ट डिविजन के जसधर रेंज में आता है.  रेस्क्यू के बाद इन्हें जसधर एनिमल केयर सेंटर भेजा गया है और अब उसकी मां की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया गया है. 

डूबने से खुद को बचाया

गिर ईस्ट ​फॉरेस्ट के डिप्टी कंजर्वेटर अंशुमन शर्मा ने कहा कि शेर के इन दोनों बच्चों की उम्र 8 से 12 महीने के बीच है. ये सोमवार रात को एक खुले कुएं में गिर गए थे. हालांकि कुएं में पानी था ​लेकिन ये दोनों कुएं के अंदर एक छोटी से जगह में घुस कर बैठे थे जिससे इनकी जान बच गई. सुबह एक किसान ने इन्हें जब कुएं में देखा तो वन विभाग के स्टाफ को इसकी सूचना दी. इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. 

चलाया सर्च ऑपरेशन

वन विभाग के ​अधिकारी ने कहा कि शायद ये शिकार का पीछा कर रहे थे और इसी बीच कुएं में गिर गए. हमने इनकी मां की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया हुआ है. फिलहाल इन्हें एनिमल केयर सेंटर में रखा गया है.