Viral Video
सोशल मीडिया पर बीजेपी विधायक वी. डी. जलावाडिया (VD Jhalawadia) का एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें MLA कोविड केयर वार्ड में भर्ती एक मरीज के लिए रेमडेसिविर इंजेक्शन सिरिंज में भरते हुए नजर आ रहे हैं. इसके बाद से ही वो कांग्रेस के निशाने पर हैं.
इंजेक्शन भरते बीजेपी विधायक वी. डी. जलावाडिया. (फोटो साभार- सोशल मीडिया).