नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) के बढ़ते मामलों के कारण IPL 2021 सीजन को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया, जिसके बाद राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग के एक ट्वीट के बाद ट्विटर पर जमकर बवाल मच गया.
रियान पराग के ट्वीट पर मचा बवाल
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने मंगलवार को IPL टलने के बाद सोशल मीडिया पर एक ट्वीट किया था. रियान पराग ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘खत्म, टाटा, बाय-बाय.’
लोगों ने अपना गुस्सा निकाला
फिर क्या था पराग के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें निशाने पर ले लिया और ट्विटर पर बुरी तरह ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक IPL खिलाड़ी होने के नाते फैंस को रियान पराग से ऐसे कमेंट की उम्मीद नहीं थी, जिसके बाद लोगों ने अपना गुस्सा निकालना शुरू कर दिया. बता दें कि आईपीएल में मंगलवार को दो और खिलाड़ियों के Covid संक्रमित होने के बाद इस लीग को टाल दिया गया. आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान 7 मैचों के बाद पॉइंट टेबल में पांचवें पायदान पर था.
RR, SRH and KKr fans rn pic.twitter.com/skDG5hm7Aw
— Aj (@AjAypanwar3242) May 4, 2021
राजस्थान का तो 2008 के बाद से ही ये थीम सांग है
— How Dare You Isolated Monk ? (@IsolatedMonk) May 4, 2021
@ParagRiyan Bhai cancel Nahi Hua postpone hua
— chandrashekar (@luckychand9) May 5, 2021
Apna game play sudaar le
— Memssamjiye (@memssamjiye) May 5, 2021
A professional cricketer should not be post like this.
— Nilutpal Bora (@NilutpalNibir) May 5, 2021
pic.twitter.com/i3PnsV5yDv
— Harry (@harishbacha) May 4, 2021
IPL अनिश्चितकाल के लिए निलंबित
राजस्थान ने 7 में से 3 मैच में जीत दर्ज की थी और 4 में हार का सामना करना पड़ा था. आईपीएल 2021 के 60 मैचों में से केवल 29 को पूरा किया जा सका. IPL के चेयरमैन बृजेश पटेल ने कहा, ‘टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दिया गया है. हम अगले उपलब्ध समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन करने की कोशिश करेंगे, लेकिन इस महीने ऐसी संभावना नहीं है.’