कोलकाता: IPL में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स जल्दी ही चार्टर्ड विमान से मालदीव रवाना होंगे, जहां वे ऑस्ट्रेलियाई सीमा के खुलने का इंतजार करेंगे. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत से आने वालों के लिए 15 मई तक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है.
ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स मालदीव रवाना होंगे
ऑस्ट्रेलिया के 38 सदस्यीय दल में खिलाड़ी, कोच, अंपायर, कमेंटेटर शामिल हैं जो अब मालदीव में इंतजार करेंगे. केकेआर टीम के एक अधिकारी ने कहा,‘सभी ऑस्ट्रेलियाई आज से दिल्ली में जुटना शुरू हो गए हैं और वे चार्टर्ड विमानों से मालदीव रवाना होंगे.’ चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइकल हसी को भारत में रूकना होगा जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर पहले ही मालदीव पहुंच गए हैं.
IPL अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
आईपीएल आयोजकों ने चार भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी. आईपीएल में खेलने वाले इंग्लैंड के 11 में से आठ खिलाड़ी बुधवार को अपने देश पहुंच गए जबकि ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर्स मालदीव के रास्ते जाएंगे. इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, सैम बिलिंग्स, क्रिस वोक्स, मोइन अली और जेसन रॉय लंदन पहुंच गए हैं और दस दिन होटल में क्वारंटीन में रहेंगे. इंग्लैंड के सीमित ओवरों के प्रारूप के कप्तान इयोन मोर्गन, डेविड मलान और क्रिस जॉर्डन के अगले 48 घंटे में भारत से निकलने की संभावना है.