नई दिल्ली: दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया है. कैगिसो रबाडा ने फिलिस्तीन को लेकर एक ट्वीट किया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया और लोगों ने ट्विटर पर उनको जमकर लताड़ लगाई है. बता दें कि इजरायल और फिलिस्तीन के बीच इस वक्त जंग जैसे हालात बने हुए है. इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के समर्थन में सोशल मीडिया पर अलग-अलग गुट बंटे हुए हैं. कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने सोशल मीडिया पर फिलिस्तीन का खुलकर समर्थन किया है. कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने ट्विटर पर लिखा, ‘#PrayForPalestine’
#PrayForPalestine
— Kagiso Rabada (@KagisoRabada25) May 12, 2021
https://t.co/zbOumx7e1g pic.twitter.com/DibT8gXRGr
— Freedom Muslim (@SalmanK62069884) May 12, 2021
कैगिसो रबाडा सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल
फिलिस्तीन (Palestine) के समर्थन में कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया. एक यूजर ने लिखा, ‘भाई तुम्हें पता भी है कि वहां पर हो क्या रहा है?’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, ‘अनावश्यक हमला! आपको वही करना चाहिए जिसको करने में आप अच्छे हों. क्रिकेट पर फोकस करें.’
And no prayers for #IsraelUnderAttack? Why?
Are you even aware who launched the first attack?? Hamas from Palestine!!
Obviously Israel is more powerful, Hamas should have thought through before attacking Israel…
But NO…they wanted sympathy from people like you! #GetWellSoon— नितिन कश्यप (@NitinKashyap_) May 12, 2021
Bro you literally don’t have a single idea of what’s going on.
— Dan Gewer (@dangewer) May 12, 2021
Unnecessary poke!!! You should do what you are best in… Focus Cricket.
— Paritosh Sankhe (@gillydinda) May 12, 2021
Didn’t expect from u KG
— NPS (@ATULKUM42569084) May 12, 2021
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच क्या है पूरा विवाद?
बता दें कि इजरायल (Israel) और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच इस वक्त जंग जैसे हालात बने हुए है. यहूदियों और फिलिस्तीनियों के बीच धर्म को लेकर महायुद्ध छिड़ा हुआ है. यह मामला तब और ज्यादा गंभीर हो गया जब हमास ने इजरायल के कई शहरों पर एक साथ 100 से भी ज्यादा रॉकेट दाग दिए. इजरायल के शहरों में इससे काफी तबाही भी हुई, लेकिन इजरायल ने ज्यादातर रॉकेट्स को हवा में ही नष्ट कर दिया था. इजरायल ने इस हमले में पलटवार किया और गाजा पट्टी में हवाई हमले कर दिए.
VIDEO
इरफान पठान भी हुए थे ट्रोल
कैगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) के अलावा टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने ट्वीट कर फिलिस्तीन का समर्थन किया था. इरफान पठान ने फिलिस्तीन का समर्थन करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘अगर आप लोगों में थोड़ी सी इंसानियत बाकी है, तो जो फिलिस्तीन में इन दिनों घट रहा है, उसको बिल्कुल भी सपोर्ट नहीं करेंगे.’ इसके बाद सोशल मीडिया पर इरफान पठान की भी काफी आलोचना हुई.