News in Brief

Jaipur : राजधानी जयपुर के चौमू शहर में भीषण गर्मी और कोरोना काल में पेयजल (Water ) की समस्या बनी हुई है. पेयजल समस्या के विरोध में आए दिन शहर में धरने प्रदर्शन होते रहते हैं .बावजूद इसके नगर पालिका पेयजल व्यवस्था को लेकर कोई कार्यवाही करती नजर नहीं आती. महज कागजों में ही काम करके खानापूर्ति कर ली जाती है. 

यह भी पढे़ं- Jaipur News: Covid प्रबंधन में उद्योग मंत्री ने की पहल, मदद के लिए आगे आ रहे उद्यमी

इसी के विरोध में आज चौमूं विधायक रामलाल शर्मा (MLA Ramlal Sharma) एसडीएम दफ्तर पहुंचे. जहां एसडीएम उपेंद्र शर्मा को पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान बीजेपी पार्षद गजेंद्र यादव, बाबूलाल यादव, संदीप शर्मा भी मौजूद रहे.विधायक रामलाल शर्मा ने कहा कि चौमूं में जल स्तर नीचे चला गया है. जिस तरह से पहले हुआ गुवारडी और बलेखन से पानी लाया गया था. उसी तर्ज पर पानी की व्यवस्था की जाए. 

वहीं, शहर में जो ट्यूबवेल खराब पड़े हैं उनमें छोटी मोटी जो कमियां हैं उन्हें दूर करके उन्हें तुरंत ठीक कराया जाए ताकि शहर के लोगों को पानी के लिए परेशान नहीं होना पड़े. नगर पालिका प्रशासन भेदभाव पूर्ण तरीके से काम कर रहा इसके चलते समस्याएं विकट होती जा रही हैं.एक तरफ गर्मी सता रही है दूसरी तरफ कोरोना के चलते लोग परेशान हैं और इसी के बीच पेयजल समस्या कोढ़ में खुजली का काम कर रही है. 

वहीं, विधायक रामलाल शर्मा ने कांग्रेस को अपना वादा भी याद दिलाया. उन्होंने कहा विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के नेताओं ने चौमूं में बीसलपुर का पानी लाने का वायदा किया था. इस पर विधायक ने तंज कसते हुए कहा कि कब तक चौमूं में बीसलपुर का पानी आएगा.

रिपोर्ट : प्रदीप सोनी

यह भी पढे़ं- Congress में जारी है अंतर्कलह, अब प्रतापगढ़ विधायक और जनजाति मंत्री की खटपट आई सामने