Jaipur: कोरोना महामारी (Corona epidemic) के दौरान कोरोना संक्रमितों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की सरकार की मुहिम में विभिन्न संगठन और दानदाता आगे आने लगे हैं.
यह भी पढ़ें- मंत्रिपरिषद की बैठक में हुआ बड़ा फैसला, बताया- Rajasthan में कब तक रहेगा Lockdown
इंदिरा रसोई के माध्यम से कोरोना संक्रमितों को भोजन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इस कड़ी में राजस्थान की प्रतिष्ठित संस्था और राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन (Rajasthan Trade and Industry Association) द्वारा ईएसआई हॉस्पिटल में संचालित कोविड-19 सेंटर में संक्रमितों को सुबह एवं शाम को भोजन इंदिरा रसोई के माध्यम से पैकिंग सहित स्पॉन्सर करने हेतु सहमति प्रदान की गई है.
यह भी पढ़ें- Corona महामारी से परेशान लोगों को हिम्मत दे रही इस Constable की कहानी, आपने पढ़ी?
इंदिरा आवास योजना की स्टेट मॉडल अधिकारी नरेश गोयल (Naresh Goyal) ने बताया कि प्रथम चरण में ऑल राजस्थान ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा 5000 कोरोना संक्रमित के भोजन पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. भोजन वितरण के अभियान की शुरुआत ईएसआई हॉस्पिटल में संचालित कोविड केयर सेंटर से की गई.
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विष्णु, मुख्य संरक्षक आशीष सर्राफ, मुख्य सलाहकार कमल कंदोई, कार्यकारी अध्यक्ष प्रेम बियानी, कोषाध्यक्ष सुनील बंसल, महामंत्री अनिल सिंघल एवं उपाध्यक्ष प्रकाश सराफ उपस्थित थे.