Jaisalmer: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कहर से प्रदेश में लॉकडाउन (Lockdown) जारी है. ऐसी विकट परिस्थिति से निपटने के लिए प्रदेशभर में कई भामाशाह एवं समाजसेवकों द्वारा विभिन्न प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढे़ं- Jaisalmer: Tauktae तूफ़ान की आड़ में नहीं हो कोई संदिध गतिविधि, BSF भी हुआ Alert
इसी कड़ी में जैसलमेर सरपंच संघ जिलाध्यक्ष और सत्तो सरपंच गजेंद्र सिंह सत्तो ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याजलार में जिला परिषद सदस्य हरीश धनदे की प्रेरणा से अपने निजी वाहन को एंबुलेंस की जगह उपयोग के लिए भेंट किया.
यह भी पढे़ं- Jaisalmer: भारत-पाक सीमावर्ती क्षेत्र के पास BSF ने संदिग्ध को पकड़ा, पूछताछ जारी
गजेंद्रसिंह ने बताया कि सीमांत क्षेत्र के एक मात्र प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र म्याजलार के आप-पास दूसरा कोई स्वास्थ्य केंद्र नहीं है और जैसलमेर जिला मुख्यालय से करीब 120 किलोमीटर दूरी पर स्थित इस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मात्र एंबुलेंस ही कार्यरत है, जो की वर्तमान समय की परिस्थितियों को देखते हुए पर्याप्त नहीं है. इसलिए आमजन को चिकित्सकीय सेवाओं के लिए ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े.
ड्राइवर और डीजल का किआ जाएगा वहन
उसके लिए अपने निजी वाहन के साथ ड्राइवर एवं एक माह तक डीजल पर होने वाले खर्च को भी वहन किया जाएगा. गजेंद्रसिंह के इस जनहित एवं सराहनीय कार्य के लिए विधायक रूपाराम धनदे ने आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया. म्याजलार सरपंच प्रतिनिधि चांपसिंह, प्रेमाराम, समुंदर कुमार, हनुमानराम, अनोपाराम आदि मौजूद रहे.
Reporter- Shankar Dan