News in Brief

Jalore : राजस्थान के जालोर जिले (Jalore News) में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, जिले में 121 नए कोरोना के संक्रमित मरीज पॉजिटिव आए हैं. अब एक्टिव मरीजों (Active Cases) की संख्या 2 हजार 166 हो गई है. इधर, जिले में कोरोना के संदिग्धों की लगातार अस्पतालों में मौत हो रही है. जिला मुख्यालय पर स्थित कोरोना डेडिकेटेड अस्पताल में पिछले 24 घंटों में 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें- बढ़ते Covid संक्रमण को लेकर हालात चिंताजनक, BJP प्रवक्ता Ramlal Sharma ने रखी यह मांग

जिला अस्पताल समेत जिले के बाकी कोविड सेंटरों में लगातार मौतें हो रही हैं. जिले में कोरोना पॉजिटिव (Covid Latest Update) की संख्या 9864 हो गई हैं. इनमें से 7 हजार 622 स्वस्थ हो चुके हैं. विभाग की ओर से अब तक 2 लाख 57 हजार 570 सैंपलों की जांच की गई है. जिनमें से 2 लाख 46 हजार 767 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. 

वहीं, जिला अस्पताल में 105 मरीज ऑक्सीजन पर है. वह जिला अस्पताल में 16 संदिग्धों ने दम तोड़ा. इसमें से नोसरा निवासी 85 वर्षीय महिला, लाल पोल जालौर निवासी 65 वर्षीय वृद्ध, कंवला के 19 साल के युवक, भाद्राजून के 65 साल के वृद्ध, मेहरों का वास निवासी 64 वर्षीय वृद्धा, जालौर के 75 साल के वृद्ध, पाथेड़ी निवासी 65 साल की वृद्धा, आसाणा निवासी 66 साल के वृद्ध, पादरली आहोर निवासी 57 वर्षीय वृद्ध, समदड़ी के 42 साल के व्यक्ति, उम्मेदाबाद की 20 साल की युवती, जालौर के 58 साल के वृद्ध, नींबलाना के 65 साल के वृद्ध, माधव नगर जालौर निवासी 50 वर्षीय महिला व सायला की 18 साल की किशोरी की मौत हो गई है.

वहीं, जिला अस्पताल में 24 घंटों में 16 मरीजों ने दम तोड़ दिया. अब जिले में हो रही मौतें भी डरावनी हैं. क्योंकि इन 16 में से 3 जनों की उम्र केवल 20 वर्ष से भी कम है तीनों मृतकों की उम्र 18, 19 व 20 वर्ष ही है.

यह भी पढ़ें- Covid प्रबंधन को लेकर BJP ने राजस्थान सरकार पर बोला हमला, कहा- CHC-PHC पर हो इलाज