Jhunjhunu: झुंझुनू के चिड़ावा स्थित राजकीय दुर्गा देवी बिरला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रथम मंजिल पर हॉल को कोविड कंसल्टेंसी रूम बनाया गया है. सेंटर ने विधिवत काम करना शुरू किया. BCMO डॉ. संतकुमार जांगिड़ ने बताया कि सेंटर पर विशेषज्ञ प्रक्षिक्षण प्राप्त चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की 24 घंटे ड्यूटी रहेगी.
इस रूम में रोगियों को उचित सुविधाओं को लेकर कोविड रिलीफ सोसाइटी ने 12 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर सहित अन्य जरूरत की सामग्री चिकित्सा विभाग को उपलब्ध कराई है. एसडीएम संदीप चौधरी ने भी सेंटर का निरीक्षण किया और चिकित्सा महकमें के स्टाफ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-कोरोना में मदद के लिए आगे आई वेलफेयर सोसायटी, Oxygen Plant के लिए दिए 55 लाख
चिकित्सालय में वर्तमान कोविड काल में जरूरतमंदों को चिकित्सकीय सुविधाओं के अभाव में परेशान ना होना पड़े. इसी सोच को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू ककरानिया, राधेश्याम सुखाड़िया, सौरभ सुलतानिया तथा देवानंद चौधरी के प्रस्ताव पर सेवाभावी दोस्तों की टोली ने कोविड रिलीफ सोसाइटी का गठन किया.
गठन के बाद सोसाइटी से जुड़े लोगों ने 12 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर, 12 ऑक्सीमीटर व अन्य सामग्री एकत्र कर चिकित्सा विभाग को सुपुर्द करने का निर्णय लिया. कोविड कंसल्टिंग रूम में सेवाएं शुरू होने से पूर्व ही 4 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर और 12 ऑक्सोमीटर सहित अन्य सामग्री चिकित्सा महकमे को सुपुर्द कर दी गई.
ये भी पढ़ें-Nagaur: बांगड़ अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट, 35 दिनों से होगा शुरू
वहीं, 8 ऑक्सीजन कन्संट्रेटर व अन्य सामग्री भी शीघ्र ही उपलब्ध कराने का निर्णय सोसाइटी ने लिया है. दोस्तों की मंडली ने इस कोरोना काल में ही लोगों को सुविधा और अन्य संसाधन मुहैया करवाने के लिए कोविड रिलीफ सोसाइटी का गठन किया है. जिसमें वे ना केवल खुद की जेब से, बल्कि अन्य लोगों से सहायता लेकर सुविधाएं और संसाधन दोनों उपलब्ध करवा रहे है.
(इनपुट-संदीप केड़िया)