News in Brief

लंदन: न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) का कहना है कि IPL में बायो बबल का उल्लंघन किया गया था और BCCI ने टूर्नामेंट को स्थगित कर सही फैसला लिया. आईपीएल फ्रेंचाइजों में कोरोना के मामले सामने आने के बाद गत चार मई को आईपीएल के 14वें सीजन को स्थगित कर दिया गया था.

भारत के हालात पर क्या बोले विलियमसन? 

केन विलियमसन ने कहा, ‘भारत में हालत बहुत तेजी से बिगड़े और इस चुनौती को देखना दिल दुखाने वाला था.’ न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम इंग्लैंड में है, जहां उसे दो जून से इंग्लैंड के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट खेलनी है. इसके बाद उसे भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेलना है.

IPL में बायो बबल का उल्लंघन हुआ 

केन विलियमसन ने कहा, ‘टूर्नामेंट के पहले हॉफ में बबल में हमें अच्छा लगा, लेकिन जाहिर है कि इसमें कुछ उल्लंघन हुआ है.’ उन्होंने कहा, ‘ऐसे में टूर्नामेंट को जारी नहीं रखा जा सकता था और इसे स्थगित करने का फैसला सही था.’ कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की फ्रेंचाइजी में कोरोना के मामले सामने आए थे.