नई दिल्ली: इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने भारत में कोरोना के कहर को देखते हुए हिंदी में एक ट्वीट कर लोगों का हौसला बढ़ाया है. केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रहे हैं. पीटरसन IPL में कमेंट्री करने भारत आए थे, लेकिन कोरोना के कारण लीग को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया.
केविन पीटरसन ने किया ये ट्वीट
केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने कोरोना वायरस की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत के लोगों का हौसला बढ़ाते हुए हिंदी में ट्वीट किया है. केविन पीटरसन ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मैंने भारत छोड़ दिया, लेकिन मैं अभी भी ऐसे देश के बारे में सोच रहा हूं, जिसने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है, कृपया सुरक्षित रहें. यह समय बीत जाएगा, लेकिन आपको सावधान रहना होगा.’
मैंने भारत छोड़ दिया हो सकता है, लेकिन मैं अभी भी ऐसे देश के बारे में सोच रहा हूँ जिसने मुझे बहुत प्यार और स्नेह दिया है। कृपया लोग सुरक्षित रहें। यह समय बीत जाएगा लेकिन आपको सावधान रहना होगा।
— Kevin Pietersen (@KP24) May 11, 2021
पीटरसन के ट्वीट से भारतीय फैंस खुश
हिंदी में पीटरसन के इस ट्वीट के बाद भारतीय फैंस बहुत खुश हुए हैं और वह जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस पीटरसन के इस ट्वीट की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें शुक्रिया कह रहे हैं. बता दें कि आईपीएल के स्थगित होने के बाद ज्यादातर विदेशी खिलाड़ी मालदीव चले गए. वहीं, से कई विदेशी खिलाड़ी अपने घर वापस लौट रहे हैं.
Wah kya hindi hai… pic.twitter.com/ZCeYXIR2Q2
— Manjyot Wadhwa (@Manjyot68915803) May 11, 2021
Thank you @kp24 for your kind words during this tough time.
We’ll come back strong and again defeat England.
England is a worthy Opponent than any other team over the years. #StayStrongIndia #Kavinpietersen— (@SrdPuri) May 11, 2021
@KP24 pic.twitter.com/QyFPQAMUfU
— (@BittuTuFanii) May 11, 2021
pic.twitter.com/QsJz1bTeH1
— Jay prajapati (@jay_prajapati_1) May 11, 2021
pic.twitter.com/cyUXYQNsM1
— (@Raajputani) May 11, 2021
IPL 2021 अनिश्चितकाल के लिए स्थगित
गौरतलब दें कि भारत में कोरोना वायरस (Covid 19) के बढ़ते प्रकोप की वजह से IPL 2021 सीजन को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया. आईपीएल के 60 मैचों में से सिर्फ 29 का ही आयोजन हो पाया है. ऐसे में खबरें हैं कि बाकी के 31 मैचों को सितंबर के आखिर में टी-20 वर्ल्ड कप से पहले या नवंबर के बीच में आयोजित किया जा सकता है.