Kishanganj: किशनगंज पुलिस के हाथों बड़ी सफलता लगी है.पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर सदर थाना पुलिस ने एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में स्मैक बेचने व पीने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है. इसको लेकर रविवार की शाम व सोमवार को भी अलग अलग जगहों में छापेमारी की गई.
एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में रविवार के दिन से देर शाम तक शहर के अलग अलग जगहों में छापेमारी की गई. जिसमे अलग-अलग स्थानों से 14 युवाओं को गिरफ्तार किया गया है. सोमवार को लाइन मोहल्ला के पास से तीन आरोपियों को पकड़ा गया है. आरोपियों के पास से स्मैक सहित अन्य नशीली पदार्थ भी पुलिस ने बरामद किया है.
ये छापेमारी करीब चार घंटे तक शहर के अलग अलग हिस्सों में चली, जिसमें रुईधाशा, मोतीबाग सहित अन्य ठिकाने शामिल हैं. इस दौरान कई युवक चकमा देकर भागने में भी सफल रहे. इस छापेमारी में सदर थानाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद, एएसआई संजय कुमार यादव, सहित अन्य पुलिस अधिकारी शामिल थे.
ये भी पढ़ेंः Bihar कोरोना के खिलाफ फिर छिड़ी जंग, सैनिटाइजेशन के बाद टीकाकरण अभियान शुरू
इस पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने बताया कि एसपी कुमार आशीष के निर्देश पर टीम के द्वारा छापेमारी जारी है. अब तक एक दर्जन लोगो को हिरासत में लिया गया है. पुलिस गिरोह के सरगना तक पहुंचने में जुटी है.
इस दौरान उन्होंने साफ़ किया कि गिरोह का एक भी शख्स बक्शा नहीं जाएगा. ये अभियान आगे भी चलेगा. वहीं, उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार युवकों को जेल में भेज दिया गया है.
(इनपुट: अमित)