News in Brief

नई दिल्ली: आज के समय में सबके पास जीवन बीमा होना जरूरी हो गया है. ऐसे में अगर अब आप भी नया प्लान लेने की सोच रहे हैं, तो यह जरूर जान लें कि सबसे सस्ती पॉलिसी कौन सी है और उसके लिए कैसे अप्लाई किया जाए. ऐसी कई पॉलिसी हैं, जिनमें कम प्रीमियम पर ज्यादा रिटर्न मिल सकता है और ज्यादा कवर गारंटी भी. इसके अलावा, एक शब्द है टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी. इसके बारे में भी आपको जानकारी होनी चाहिए. 

99% लोग गलत तरीके से धोते हैं जींस, आप भी इन्हीं में शामिल हैं तो यहां जान ले सही तरीका

एक पॉलिसी है ऐसी है, जो 18 साल से 65 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति ले सकता है. यह है टेक टर्म प्लान. इस पॉलिसी में आप 50 लाख रुपये तक का प्लान ले सकते हैं और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है. इसका सीधा मतलब यह हुआ कि इस पॉलिसी में आप जितना चाहें, उतना पैसा लगा सकते हैं. इस टर्म प्लान में आपको 80 साल की उम्र तक ही कवरेज मिलेगी. बस कंडीशन यह है कि पॉलिसी लेने वाले व्यक्ति की अपनी इनकम होनी चाहिए.

लखनऊ में ऑक्सीजन-दवा, दाह संस्कार या मरीज की देखभाल में मदद के लिए फोन में सेव कर लें ये नंबर

3 तरीके से चुका सकते हैं प्रीमियम
1. रेगुलर प्रीमियम:
मतलब जितने साल के लिए पॉलिसी ली है, उतने साल तक ही प्रीमियम चुकाना होगा. 
2. लिमिटेड प्रीमियम: इसमें पॉलिसी की लिमिट से कम समय तक पेमेंट करना होता है. 
3. सिंगल प्रीमियम: केवल पॉलिसी लेते समय एक बार प्रीमियम भरना होता है. 

कोरोना के बीच पेंशन या अनुदान के लिए नहीं जाना पड़ेगा कार्यालय, जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

इंश्योरेंस अमाउंट में भी 2 ऑप्शन
आपको बता दें, कि बीमा राशि में भी आपको दो विकल्प मिलते हैं. 
1. पॉलिसी लेते समय जितना सम एश्योर्ड लिया है, पूरी पॉलिसी के दौरान वही सम लागू रहेगा. 
2. आप चाहें तो बाद में बीमा राशि बढ़ा सकते हैं. 5 साल बाद पॉलिसी के तहत हर साल 10 परसेंट के सम एश्योर्ड बढ़ा सकते हैं. यह 10 साल तक चलेगा. इसके अलावा, सम एश्योर्ड दोगुना तक होने के बाद बढ़ना बंद हो जाएगा.

ऐसे रख सकेंगे आधार कार्ड को हमेशा पास, बस फोन में कर लें ये काम  

नॉमिनी को कैसे दिला पाएंगे पैसा
1. अगर पॉलिसी के बीच में पॉलिसी होल्डर का निधन होता है, तो नॉमिनी को लमसम अमाउंट मिल सकता है. अगर पॉलिसी होल्डर चाहे तो नॉमिनी को यह अमाउंट एक बार में मिल जाएगा, नहीं तो 5, 10 और 15 साल कमें इंस्टॉलमेंट में मिलेगा. नॉमिनी को पैसे कैसे मिलेंगे यब प्लान शुरू होने के दौरीन पॉलिसी होल्डर को तय करना होगा. 
2. एक बड़ा फायदा नॉन-स्मोकर्स के लिए भी है. उन्हें इस प्लान का प्रीमियम स्मोकर्स से कम देना होगा. 
3. इसके अलावा, पुरुषों की तुलना में महिलाओं को भी कम प्रीमियम देना होता है.

Fun Fact: कंप्यूटर पर काम करने के लिए Mouse का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन इसे ‘चूहा’ नाम क्यों दिया गया?

यह होगा प्रीमियम
अलग एज ग्रुप के लिए प्रीमियम भी अलग है-
1. मान लीजिए अगर 21 साल का कोई व्यक्ति 20 साल के लिए पॉलिसी ले रहा है, तो सालाना 6,438 रुपये प्रीमियम होगा. वहीं, अगर 40 साल के लिए पॉलिसी लेता है, तो प्रीमियम अमाउंट 8,826 होगा. 
2. ऐसे ही अगर 40 साल व्यक्ति 20 साल के लिए पॉलिसी ले रहा है तो सालाना 16,249 रुपये का प्रीमियम चुकाएगा. 40 साल के लिए प्रीमियम 28,886 रुपये होगा. 

यह पॉलिसी आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं और ऑनलाइन प्रीमियम जमा कर सकते हैं. बस LIC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा. 

WATCH LIVE TV