इरशाद हिंदुस्तानी/बैतूल: कोरोना महामारी के दौर में शादी-समारोह पर प्रतिबंध लगाया गया. प्रशासन का उद्देश्य है कि इससे कोरोना की चेन टूटे और जनता को राहत मिले. बावजूद उसके कई लोग अवैध तरीकों से शादियां तो करवा ही रहे हैं, उनमें अनुमति से ज्यादा भीड़ भी आमंत्रित कर रहे हैं. ऐसा ही कुछ बैतूल जिले में भी हो रहा था, लेकिन शादी संपन्न होने से पहले ही प्रशासन की टीम वहां पहुंच गई.
धूमधाम से हो रही थी शादी
मामला बैतूल जिले से सामने आया, जहां शाहपुर तहसील के कोयलारी गांव में दो स्थानों पर शादियां हो रही थीं. यहां प्रतिबंध के बावजूद कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ रही थीं. बताया गया है कि दोनों ही समारोह में 200-250 मेहमान शामिल हुए. सूचना पर पहुंची प्रशासन की टीम ने दुल्हन के पिताओं को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ेंः- छत्तीसगढ़ः 18+ APL का वैक्सिनेशन आज से फिर शुरू, जानें ‘cgteeka App’ पर कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन
भोजन के दौरान पहुंच गए अधिकारी
यहां कोयलारी गांव में दोनों ही शादी समारोह की सूचना प्रशासन को लगी. रात के दौरान शादी में खाना चल रहा था, तभी शाहपुर तहसीलदार वैद्यनाथ वासनिक, पटवारी, सचिव व पुलिस के साथ वहां जा पहुंचे. जिन्हें देखते ही रिश्तेदारों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. शादी में इतने मेहमानों को बुलाने पर तहसीलदार ने दोनों दुल्हन के पिताओं को जमकर फटकार लगाई.
दुल्हन के पिताओं पर FIR दर्ज
शाहपुर तहसीलदार वैधनाथ वासनिक ने मामले के बाद बताया कि शनिवार रात कोयलारी गांव में दो जगह शादी की सूचना मिली. यहां चुन्ना कोरकू की बेटी कविता की शादी में 220 लोग व भैयालाल कोरकू की बेटी कमला की शादी में करीब 250 लोग शामिल हुए. दुल्हन के पिताओं को पहले समझाया गया फिर नियम उल्लंघन करने के मामले में दोनों के ही खिलाफ शाहपुर थाने में IPC की धारा 188 के तहत FIR दर्ज की गई.
यह भी पढ़ेंः- प्रदेश की राजधानी और झीलों के शहर में बूंद-बूंद के लिए तड़प रहे लोग, 3 दिन में एक बार नहाते हैं.
WATCH LIVE TV