नई दिल्ली: कोरोना काल (Corona Era) में पैसेंजर्स को किसी भी परेशानी से बचाने और ट्रेनों (Train) में भीड़ कम करने के मकसद से भारतीय रेलवे (Indian Railways) के वेस्टर्न डिवीजन (Western Division) ने 20 स्पेशल ट्रेनों के ट्रिप बढ़ाने का फैसला किया है.

यूपी-बिहार-महाराष्ट्र के बीच चलेंगी ट्रेन

वेस्टर्न डिवीजन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए बताया कि ये गाड़‍ियां यूपी, बिहार और महाराष्‍ट्र के बीच चलने वाली हैं. इनमें से कुछ ट्रेनों में यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग 9 मई से शुरू हो गई है, जबकि अन्य कुछ ट्रेनों के लिए बुकिंग कल यानी 10 मई से शुरू होंगी. यात्रीगण निर्धारित पीआरएस काउंटर या IRCTC की वेबसाइट से 10, 11 और 12 मई को इन स्‍पेशल ट्रेनों के लिए बुकिंग कर सकेंगे.

कंफर्म टिकट होने पर ही ट्रेन में कर पाएंगे सफर

हालांकि रेलवे ने पहले ही साफ कर दिया है कि केवल कंफर्म टिकट (Confirm Train Ticket) वाले यात्रियों को ही स्‍पेशल ट्रेन में सफर करने की अनुमति होगी. इसके अलावा कोई दूसरा पैसेंजर ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकेगा. वहीं यात्रा के दौरान, हर पैसेंजर को कोरोना प्रोटोकॉल जैसे सोशल डिस्‍टेंसिंग, मास्‍क आदि का पालन करना होगा. 

इन स्पेशल ट्रेनों के भी बढ़ाए जाएंगे फेरे

इतना ही नहीं, वेस्टर्न रेलवे ने अपने एक अन्य ट्वीट में मुंबई-मंडुआडीह-दादर सुपरफास्‍ट ट्रेनों के फेरे बढ़ाए जाने की भी बात कही. ट्वीट के मुताबिक, मुंबई सेंट्रल-गोरखपुर, बांद्रा-गाजीपुर-वलसाढ़ और सूरत-भागलपुर-रतलाम के बीच स्‍पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी. यात्रीगण इन ट्रेनों के लिए 9, 11 और 12 मई को बुकिंग कर सकेंगे. 

LIVE TV