Kamlesh Tiwari Wife threat: उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के बाद देशभर में हिंदूवादी नेताओं और लोगों को धमकी भरी चिट्ठी मिलने का सिलसिला जारी है. राजधानी लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या के बाद अब उनकी पत्नी किरण को भी जान से मारने की धमकी मिल रही है. शुक्रवार को किरण को उनके कमरे में उर्दू में धमकी भरा लिखा हुआ खत मिला.
घर में मिली धमकी भरी चिट्ठी
जानकारी के मुताबिक, किरण को उनके कमरे में उर्दू में लिखा हुआ खत मिला, जिसमें ये लिखा था कि तुम्हारे पति को जहां भेजा है तुमको भी वही पहुंचा देंगे. ये चिट्ठी मिलने के बाद किरण तिवारी और उनके बच्चे दहशत में हैं. धमकी भरे पत्र की जानकारी जब पुलिस को मिली तो किरण की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बता दें कि लखनऊ के खुर्शीद बाग में 3 साल पहले 18 अक्टूबर 2019 में हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी, जिसके बाद से उनकी पत्नी किरण तिवारी ने संगठन का पदभार संभाला है.
पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा
पुलिस का कहना है की किरन ने इस धमकी भरे पत्र की जानकारी किसी को नहीं दी. किरन के कार्यालय के किसी वर्कर ने यह जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति को बताई तो यह इंटरनेट पर वायरल हो गया. इसका संज्ञान लेकर पुलिस ने किरण से पूछताछ की पत्र की बात सही होने पर किरण की सुरक्षा बढ़ाई गई है. इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वह पता लगा रहे हैं कि पत्र उनके घर के कमरे तक किसने पहुंचाया.
छत्तीसगढ़ के शख्स को मिली जान से मारने की धमकी
गौरतलब है कि उदयपुर मर्डर के बाद अब छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के एक शख्स ने बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पक्ष में इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने के कारण जान से मारने की धमकी मिलने का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस संबंध में एक महिला समेत दो संदिग्ध लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर
LIVE TV