Ajmer: अजमेर उत्तर से विधायक वासुदेव देवनानी द्वारा विधायक कोष से स्वीकृत 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर (Oxygen Concentrator) जेएलएन मेडिकल कॉलेज (JLN Medical College) पहुंच चुके हैं, जिन्हें विधायक वासुदेव देवनानी ने प्राचार्य वीर बहादुर सिंह अस्पताल अधीक्षक अनिल जैन को सुपुर्द कर दिया है.
इस दौरान विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि महामारी के दौरान विधायक कोष से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं. जिससे विभिन्न सामग्री ली जा सके और उससे महामारी के दौरान मरीजों को राहत मिल सके. इसके साथ ही, 54 लाख रुपए ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के लिए स्वीकृत किए हैं, जो आगामी दिनों में बनकर तैयार होगा.
ये भी पढ़ें-कोरोना महामारी के बीच सेना ने श्रीगंगानगर में शुरू किया 50 बेड का कोविड उपचार केंद्र
आज विधायक कोष से अभिशंसित 30 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर लगभग 21 लाख रुपये की लागत से जेएलएन अस्पताल प्रशासन को भेंट किये । मैंने अस्पताल प्राचार्य को विश्वास दिलाया चिकित्सा संसाधन हेतु यदि विधायक कोष या राज्य सरकार से भी किसी भी प्रकार सहायता मैं पूर्णतया तत्पर हूँ ।#Unite2FightCorona pic.twitter.com/R7aXf6nYzd
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) May 21, 2021
उन्होंने आगे कहा कि दो एंबुलेंस भी खरीदे जाएंगे जिससे गंभीर मरीजों को लाया और ले जाया जा सके. इन सभी स्वास्थ्य सामग्री के आने के बाद उत्तर विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले को राहत मिलेगी. उन्होंने आम जनता से अपील की है कि कोरोना की दूसरी लहर काफी खतरनाक है, ऐसे में सभी सुरक्षित रूप से अपना जीवनयापन करें.
आज जवाहर लाल नेहरु अस्पताल के प्राचार्य एव अधीक्षक के साथ जेएलएन में ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया।जेएलएन अस्पताल को आत्मानिर्भर बनाने हेतु केन्द्र सरकार की स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत जेएलएन में #OxygenPlant की स्वीकृति की गयी हैं।@blsanthosh #Unite2FightCorona pic.twitter.com/8ohopZKUsT
— Vasudev Devnani (@VasudevDevnani) May 21, 2021
गौरतलब है कि राज्य में कोरोना मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राज्य में कोविड संक्रमण मामले को देखते हुए सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है. साथ ही, स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत बनाने के लिए सीएम अशोक गहलोत और चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा लगातार प्रयासरत हैं.
ये भी पढ़ें-राजस्थान रिफाइनरी और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम लगाएंगे 5 Oxygen Plant
सीएम ने अधिकारियों और चिकित्सा विभाग से जुड़े पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोविड मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं आए और अस्पतालों में जो भी समस्या हो उससे तुरंत सरकार को अवगत कराया जाए. गहलोत ने इसके साथ ही कहा है कि संक्रमण से बचाव के लिए सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है. लेकिन बावजूद इसके लोगों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की आवश्यकता है.
(इनपुट-अशोक सिंह भाटी)