News in Brief

ग्वालियरः देश में बढ़ते कोरोना मरीजों के बीच कई अस्पतालों में प्रबंधन द्वारा इलाज के दाम बढ़ाने की बातें सामने आईं. ऐसा ही कुछ मध्य प्रदेश में भी देखने को मिला. जिसके बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए कि निजी अस्पताल मनमाने दाम नहीं ले सकेंगे. उन्हें शासन द्वारा निर्धारित दरों को हॉस्पिटल के बाहर लगाना होगा. लेकिन ग्वालियर के अस्पतालों को देखते हुए हालात कुछ और ही नजर आ रहे हैं.

पोर्टल पर जानकारी अपलोड करने के थे निर्देश
प्रदेश सरकार द्वारा निर्देश जारी कर बताया गया कि प्राइवेट अस्पतालों को सार्थक पोर्टल पर बेड व इलाज में लगने वाले खर्च की रेट लिस्ट लगानी होगी. जिनके आधार पर अस्पतालों में इलाज हो रहा है. सरकार ने तो मानक दरें निश्चित कर दी, लेकिन जिले के किसी अस्पताल मे ICU बेड के 12,500 रुपए प्रतिदिन लग रहे हैं, कहीं 6000 रुपए. कहीं ऑक्सीजन के 150 रुपए प्रति घंटे तो कहीं 600 रुपए प्रति घंटे के हिसाब से दाम लिए जा रहे हैं. अस्पतालों में मनमानी वसूली जारी है, लेकिन प्रशासन अब भी शांत बैठा है.

यह भी पढ़ेंः- MP के इस जिले में 30 मई तक लॉकडाउन, क्या दूसरे जिलों में बढ़ेगा कोरोना कर्फ्यू?

इन अस्पतालों में ये है दाम
RJN अपोलो

  • ICU बेड – 6000 रुपए प्रतिदिन
  • नर्सिंग स्टाफ – 500 रुपए प्रतिदिन
  • ड्यूटी डॉक्टर – 1000 रुपए प्रति विजिट
  • PPE किट – 1000 रुपए
  • ऑक्सीजन – 150 रुपए प्रतिघंटा
  • वेंटिलेटर – 5500 रुपए प्रतिदिन

बिरला हॉस्पिटल

  • ICU बेडः 12,500 रुपए प्रतिदिन
  • ड्यूटी डॉक्टर – 1000 रुपए प्रति विजिट
  • ऑक्सीजन बेड – 250 रुपए प्रति घंटा

लिंक हॉस्पिटल

  • ICU बेडः 7000 रुपए प्रतिदिन,
  • नर्सिंग स्टाफ – 1000 रुपए प्रतिदिन
  • ड्यूटी डॉक्टर – 1000 रुपए प्रति विजिट
  • ऑक्सीजन – 600 रुपए प्रतिघंटा
  • वेंटिलेटर – 6000 रुपए प्रतिदिन

ग्लोबल हॉस्पिटल

  • ICU बेड – 8000 रुपए प्रतिदिन
  • नर्सिंग स्टाफ – 800-1000 रुपए प्रतिदिन
  • ड्यूटी डॉक्टर – 2000 रुपए प्रति विजिट
  • ऑक्सीजन – 6000 रुपए प्रतिदिन
  • वेंटिलेटर – 6000 रुपए प्रतिदिन

कल्याण मेमोरियल, KDJ

  • ICU बेडः 8400 रुपए प्रतिदिन
  • ड्यूटी डॉक्टरः 1000 रुपए प्रतिदिन
  • ऑक्सीजनः 100 रुपए प्रति घंटा

मां शीतला अस्पताल

  • ICU बेड – 7000 रुपए प्रतिदिन
  • नर्सिंग स्टाफ – 800 रुपए प्रतिदिन
  • ड्यूटी डॉक्टर – 1000 रुपए प्रति विजिट
  • ऑक्सीजन – 300 रुपए प्रतिघंटा
  • वेंटिलेटर – 250 रुपए प्रतिघंटा

परिवार अस्पताल

  • ICU बेड – 6000 रुपए प्रतिदिन
  • नर्सिंग स्टाफ – 1000 रुपए प्रतिदिन
  • ड्यूटी डॉक्टर – 1000 रुपए प्रति विजिट
  • PPE किट – 1000 रुपए
  • ऑक्सीजन – 150 रुपए प्रतिघंटा
  • वेंटिलेटर – 5500 रुपए प्रतिदिन

अस्पताल कर रहे ओवर चार्जिंग 
जिले के 10 से ज्यादा अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों के परिजनों ने हॉस्पिटल में ओवर चार्जिंग की शिकायत की. स्वास्थ्य विभाग को मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उनसे इलाज के दौरान ज्यादा पैसा लिया गया. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि सोमवार को इनकी जांच शुरू होगी, अस्पतालों में दर्ज रिकॉर्ड और मरीज के बिलों का मिलान किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंः- इस गांव में हो रही थीं बेधड़क शादियां, अब लगभग हर घर में सर्दी, खांसी के मरीज

कोविड केयर सेंटर में नहीं लगी नई लिस्ट
सरकारी आदेश के अनुसार कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में इलाज की दरें तय हैं. जिन्हें निजी अस्पतालों को पोर्टल के साथ ही अस्पताल के बाहर भी लगाना होगा. लेकिन जिले के कई कोविड केंद्रों पर पुरानी रेट लिस्ट ही लगी है, प्रबंधन ने कहा कि सरकार की ओर से उन्हें कोई सूची नहीं मिली. वहीं कई स्थानों पर रेट लिस्ट नहीं है, इसके पीछे उद्देश्य यह है कि अगर रेट लिस्ट बाहर लगाई तो मरीज वहीं जाएगा, जहां दाम कम है.

यह भी पढ़ेंः- अच्छी राजनीति: कोरोना से जंग में BJP-कांग्रेस साथ-साथ, अस्पतालों में बढ़े बेड, ऑक्सीजन प्लांट भी लगेगा

WATCH LIVE TV